कुए पर छत डाल बनाया था मंदिर…13 की मौत…प्रधान मंत्री ने जताया दुख…
ASHOKA TIMES…30 March

राम नवमी के अवसर पर देश में एक बड़ा हादसा हो गया जिस पर 13 लोगों की जान चली गई और 19 घायल बताए जा रहे हैं दरअसल कुए पर छत डालकर मंदिर बनाया गया था रामनवमी पर जब लोग जुटे तो छत ढह गई।
मामला इंदौर का बताया जा रहा है जहां पर कुंए के ऊपर छत डाली गई थी और मंदिर निर्माण किया गया था ये छत अचानक बैठ गई मौजूद लोगों ने बताया कि 50 के करीब लोग यहां मौजूद थे कुंए की छत गिरने से 25 से अधिक महिलाएं और पुरुष इसमें गिरे जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी मरने वालों में 11 महिलाएं बताई जा रही हैं और दो पुरुष वही 19 के करीब अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अभी तक 19 लोगों को बचाया गया है। मंदिर से अभी तक 11 शव निकाले गए हैं, जिसमें 10 महिलाएं और 1 पुरुष हैं। बचाए गए 19 लोगों में भी 2 की मौत हो गई है। कुल 13 की मौत हुई है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में एक बावड़ी जैसी जगह थी जिस पर छत डालकर मंदिर बना दिया गया था। यह छत धंस गई। 25-30 लोगों के अंदर गिरने की जानकारी आई थी। एक बच्ची लापता है। पानी को खाली कराया जा रहा है। गोताखोर भी उतरे हुए हैं।वही इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुःख प्रकट किया है।

पांवटा सिविल अस्पताल के लिए एक करोड़ 70 लाख का बजट पारित ….
WhatsApp देगा गलतियां सुधारने का मौका…नए फीचर्स के साथ जल्द होगा रूबरू
नगदी से कैश-लेस का सफर…डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कितना देना होगा टैक्स….
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च और प्रथम अप्रैल को सिरमौर प्रवास पर
आधा दर्जन ओवरलोडेड ट्रैक्टरों पर ₹300000 जुर्माना…RTO और police का सांझा ऑपरेशन
रेडियोलॉजिस्ट की कमी ऐसे होगी पूरी…. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ….