News

टोंस नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत….

Ashoka Times….26 March 

animal image

पोंटा साहिब टोंस नदी में डूबने से उत्तराखंड के 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक युवक की पहचान हिमांशु 19 वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव ग्वासा डा0 नागथात त0 व थाना कालसी उत्तराखण्ड के तौर पर हुई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि खोदरी माजरी टोंस नदी में युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही ASI भरत सिंह प्रभारी चौकी सिंघपुरा*मौके पर पहुंचे। और नदी के पास युवक का शव बरामद किया

animal image

मौके पर मौजूद अन्य व्यक्ति प्रशांत ठाकुर पुत्र नैत्र सिंह निवासी गांव खोदरी माजरी पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि शाम जब वह घर पर था तो एक लड़का स्कूटी पर आया। कहने लगा कि नीचे पानी में एक लड़का डूब गया है। उसके साथ कुछ लड़के थे, जो शायद डर के मारे भाग गए हैं। जब वह टोंस नदी में गया, उसके बाद प्रशांत ठाकुर व करण सिंह ने नदी में पत्थर में फंसे युवक को बाहर निकाला।

फिलहाल 174 CrPC* के अंतर्गत कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है! डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

अब प्रियंका गांधी हुई आक्रमक क्या बोली प्रधान मंत्री को लेकर ….

B.D.C अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 31 मार्च को बैठक.. उपायुक्त

रेणुका जी में चल रही माइन अवैध…डीसी सिरमौर को सौंपी शिकायत…

अवैध शराब के साथ एक यूवक हिरासत में… सप्लाई करने जाते वक्त पुलिस ने की कार्रवाई….

उपायुक्त सिरमौर ने पांवटा साहिब में जियो ट्रू 5जी किया लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *