Mining विभाग भी साधे है चुप्पी…
Ashoka Times…26 March शोभा
डीसी सिरमौर आरके गौतम को अवैध रूप से चल रही माइंड को लेकर एक शिकायत सौंपी गई है जिसमें आरोप लगाए हैं कि उनकी जमीन पर जबरन माइनिंग विभाग के साथ मिलकर माइन चलाई जा रही है।
राजेश कुमार निवासी भडवाना,संगडाह ने आरोप लगाए कि भूतमंढी में चल रही है संत माइन पूरी तरह से अवैध है दर्शन उनकी जमीन में इस्माइल को जबरन माइनिंग विभाग की मदद से चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि वह कई बार मानी विभाग को शिकायत कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है बल्कि इस अवैध तरीके चलाने वाले राजेंद्र रामशरण और उनकी मामी उन पर झूठे मुकदमे लगाने की धमकियां देती रहती है।
अब उन्होंने डीसी सिरमौर आरके गौतम से इस मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए शिकायत सौंपी है जिसको लेकर डीसी शर्मा द्वारा भी मान्य विभाग को इस बारे में जांच करने के निर्देश दिए गए।
राजेश कुमार ने गुहार लगाते हुए डीसी सिरमौर से कहा है कि वह उनकी जमीन पर चल रही इस्माइल को तुरंत बंद करवाएं जैसी भी लगवा कर उनकी जमीन को पहले जैसा करने की निर्देश दें।
कहा कि अगर उन्हें जिला अधिकारी से भी कोई न्याय नहीं मिलता है तो वह हाईकोर्ट जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे और अधिकारियों को भी इसमें पार्टी बनाएंगे।
अवैध शराब के साथ एक यूवक हिरासत में… सप्लाई करने जाते वक्त पुलिस ने की कार्रवाई….
उपायुक्त सिरमौर ने पांवटा साहिब में जियो ट्रू 5जी किया लांच
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कबाडियों के साथ DSP ने की बैठक…दिए सख़्त निर्देश