26.5 C
New York
Friday, August 15, 2025

Buy now

पांवटा साहिब होल्ला मोहल्ला प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर उद्योग मंत्री रहे मुख्य अतिथि…

animal image

पहाड़ी कलाकारों ने बांधा समां…बेहतरीन प्रस्तुतियों से लोग गदगद…

animal image

Ashoka Times….10 March 

पोंटा साहिब की प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

AQUA

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर और उपाध्यक्ष ओपी कटारिया सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि हर्षवर्धन चौहान ने सांस्कृतिक मेले पर सभी को बधाई दी उन्होंने कहा कि मेले हिमाचल प्रदेश की विरासत है इन मेला विरासतों से हमारी संस्कृति आज भी मजबूत और स्वच्छ बनी हुई है हम सभी को इस तरह के आयोजनों को सफलतापूर्वक आम जनमानस तक जोड़ना चाहिए ताकि हर व्यक्ति होला मोहल्ला और होली पर्व जैसी परंपराओं का आनंद ले सके।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार चहुमुखी विकास के लिए वचनबद्ध है आने वाले समय में उद्योगों में और बेहतर स्थिति हिमाचल के युवाओं के लिए बनेगी जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।

सांस्कृतिक संध्या पर मुख्य कलाकार….

मुख्य कलाकार हिमाचली गायक दिलीप सिरमौरी ने दिलीप सिरमौरी ने मंच पर आते ही धमाल मचा दिया। गिरी ओरु पाणी रे केईये सुकु राज्या, शांगरी आंखे, सुकि धारो दे गोरु, पानी री टंकी, पातो पानो रा, ओ लाड़ी शांता, साहेबा रिए बिबीए, बड़ियों तुड़क लाना, हुन वो कताई , नचदा धुड़आ, भेड़ा तेरियां, इन्हां बडि़यां जो तुड़का लाना, मैं निकला गड्डी ल के, दिल दा मामला, लछी लछी लोक गलांदे, सिरमौरी चौखरे कम नही, इस ग्राएं देया नंबरा समेत पहाड़ी गीत गाकर युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। बीच बीच में मिमकरी करके भी दर्शकों का मनोरंजन किया। महिला व पुरुष दोनों की आवाजों में गाने में महारत हासिल कर चुके हैं।

पंजाबी गायक राजगुरु ने पिंड तेरे नाल, तू नी बोलदी तेरे च तेरा यार बोलदा, मेरा कसूर ते दस दे, क्यों हुआ दूर नाम लेखे गीत तथा
मुंबई से संगीत की तालीम ले चुके लोक गायक अतिकान्त वर्मा ने महाकाल की वंदना, ओ सोहनिये तेरा मेरा प्यार, इश्क़ द रुतबा इश्क़ ही जाने, प्यार का पहला खत लिखने में वक़्त तो लगता हैं।

लोक गायिका शारदा शर्मा ने सूट मुखे सिल्की सीलाई दे, बुरा नी मनना मेरी बातों रा गीत की प्रस्तुति दी। रामकिशन शर्मा ने हंगामा है क्यों बरपा गजल गाई। नरेंद्र नीटू ने मेनू पहली बार इश्क़ हो गया व यार नही मिलना गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही काकू राम ठाकुर, , पंकज शर्मा, वंदना कला मंच, कार्तिक तोमर, सोहल शर्मा, ठाकुर प्रकाश समेत लोक कलाकारों ने भी अपनी दामदार प्रस्तुति दी।

इससे पहले पांवटा नप की अध्यक्ष निर्मल कौर व कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पांवटा अजमेर ठाकुर ने मुख्य अतिथियों व सभी मेहमानों का स्वागत किया। कहा कि होली मेला 8 से 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नगर परिषद खेल मैदान में हो रहा है।

वही इस दौरान पुलिस द्वारा की गई मेला परिसर और आसपास क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर भी सराहना की गई डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में पुलिस द्वारा यातायात सुचारू रूप से व्यवस्थित रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं यह प्रयास अब तक सफल भी रहे हैं।उन्होंने कहा कि 19 मार्च को विशाल दंगल-कुश्ती का आयोजन भी होगा।

भरे मेले में युवतियों ने नोचे एक दूसरे के बाल….तमाशबीन बनी रही जनता…

संगड़ाह में एक दिवसीय बाल विकास जागरूकता शिविर आयोजित….

सनौरा से राजगढ़-नौहराधार-हरिपुरधार-रोहनाट- मिनस रोड़ को लेकर किसान सभा ने की पदयात्रा शुरू

पशुधन का ग्रामीण आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान-हर्षवर्धन चौहान

पांवटा में नो-पार्किंग जोन घोषित… उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

259 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन..आरके गौतम

पोंटा पल्होड़ी में अफीम की खेती पर छापा… आरोपी गिरफ्तार

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles