कांग्रेस में जो पढ़ता है वह लिखता नहीं और जो लिखता है वह पढ़ता…जेपी नड्डा
जनता को नहीं रहा कांग्रेस पार्टी पर विश्वास….

Ashoka time’s….9 November
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं प्रदेश में रहकर ही कमान संभाले हुए हैं।वहीं उन्होंने कई विशेष मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए है।
उन्होंने कहा जो विश्वास हिमाचल की जनता को भाजपा से है।वह विश्वास उन्हें अब कांग्रेस पार्टी पर नहीं रहा कांग्रेस जो भी बोलती है जनता उसे गंभीरता से नहीं लेती है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस में जो पढ़ता है वह लिखता नहीं और जो लिखता है वह पढ़ता नहीं घोषणा पत्र के भी ना नेताओं और ना जनता से चर्चा की गई है आजाद भारत में अभी तक का कोई ऐसा वकाया नहीं है कि नौकरी देने का कैबिनेट नोट तैयार हुआ है नौकरी के अवसर पर कैबिनेट नोट बनता है जैसे ब्लॉक ड्रग पार्क भाजपा की डबल इंजन सरकार की कोशिशों को से संस्कृत हुआ है इससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे ऐसा 5 साल में हुआ है ओपीएस को भी लेकर कांग्रेस झूठ बोल रही है।
भाजपा के डबल इंजन सरकार के कामों को देख कर अब हिमाचल हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज ही बदलने जा रहा है या फिर भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचने को लोग आतुर हैं।