
Ashoka Times….7 November

आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से खनन करने पर पांवटा वन परिक्षेत्र की टीम द्वारा रामपुरघाट में छापामार कारवाई की गई।
कारवाई के दौरान वन क्षेत्र में अवैध रूप से घुसने व खनन करने पर दो वाहन विभागीय टीम ने जब्त किए। वाहनों पर भारतीय वन अधिनियम के तहत रु 37000 जुर्माना किया गया।

Dfo कुनाल अंग्रीश ने बताया कि कारवाई में वनरक्षक दीपराम व वनकर्मी कीर्तन शामिल रहे।अवैध खनन पर विभागीय कारवाई लगातार जारी आगे भी जारी रहेगी।
श्री रेणुका जी पहुंची स्मृति ईरानी…मायना बाग में संकल्प रैली का आयोजन….
विधवा महिला के घर में घुसकर मारपीट…तीन लोगों पर आरोप… POLICE ने किया मामला दर्ज….
72 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ….शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर लगातार पड़ रहा जनसमर्थन…