News

विधवा महिला के घर में घुसकर मारपीट…तीन लोगों पर आरोप… POLICE ने किया मामला दर्ज….

Ashoka Times….7 November 

animal image

पांवटा साहिब के अंबोया में एक महिला पर घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप सामने आए हैं। जिसके बाद पुरूवाला पुलिस द्वारा तीन नामजद आरोपियों पर मामले दर्ज किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम तीन आरोपियों द्वारा एक महिला को घर से निकालकर बुरी तरह से पिटाई की गई । अंबोया पंचायत के (चिल्लोई) की रहने वाली इंद्रा देवी जो कि विधवा है उसने बताया कि कुछ लोग लगातार रविवार तकरीबन रात साढ़े 8 बजे तीन लोग घर में घुस आए और उसका गला पकड़ कर घसीटते हुए बाहर निकाल लाए जहां उसके साथ मारपीट की गई।

उन्होंने बताया कि एक पार्टी विशेष में वोट करने के लिए कह रहे थे वही जब उन्होंने मना कर दिया तो उनके घर में घुसकर संजय अनिल मंजीत ने मारपीट की उन्होंने बताया कि तीनों मेरे घर आए और मुझे रसोई से निकालकर बुरी तरह से मारा जिसमें उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई हैं।

animal image

वही बताया जा रहा है कि महिला ने पूरूवाला थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है वहीं आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश भी जारी हुए हैं बता दें कि इस वक्त चुनाव का माहौल है ऐसे में घर में घुसकर महिला पर हमला करना कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।

72 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ….शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर लगातार पड़ रहा जनसमर्थन…

कॉन्ग्रेस को फिर झटका…कांग्रेस के दर्जनों बुजुर्ग-युवा बोले इस बार आम आदमी को हमारा समर्थन…

पांवटा साहिब में मुख्य बाजार “सुखराम चौधरी” के साथ मजबूती से खड़ा है… पुर्व चेयरमैन सिंघल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *