3 महीने से भटक रहे मानसिक रोगी को मिलाया परिवार से…
रात भर रखा अपने घर…ऐसे हैं पंचायत सैक्रेटरी जयपाल… शेयर कर बढ़ाएं हौसला…

Ashoka Times…
सालवाला पंचायत में सचिव के पद पर काम करने वाले जय पाल शर्मा सिर्फ पंचायतों का विकास ही नहीं देखते बल्कि अपनों से बिछड़ कर दूरदराज के क्षेत्रों में भटक रहे लोगों को उनके परिवारों से भी मिलाते हैं।
जयपाल शर्मा के इस काम को आप कोई भी नाम दे सकते हैं लेकिन सच यह है कि वह दर-दर भटक रहे बीमार कमजोर मानसिक रोगियों को उनके परिवार तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।

ऊर्जा मंत्री 3 अक्तूबर को संतोषगढ़ में विद्युत सब डिवीजन का करेंगे लोकार्पण…
विनोद कुमार की पहचान हो गई है , ये हरियाणा के ग्राम लबकारी ,डाकघर गढ़ी बीरबल, तहसील इंद्री ,जिला करनाल के रहने वाले हैं .
उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह से घर से लापता एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने संदिग्ध हालत में पकड़ लिया जिसके बाद सचिव महोदय को फोन परिताला की गई सूचना मिलते ही जयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस व्यक्ति से बेहद प्यार और सरलता से जब बात की तो उसके मुंह से आधा अधूरा घर का पता निकल गया।
कांग्रेस देगी महिलाओं को हर माह 15 सो रुपए…ताकि चलती रहे किचन……
इस बारे में जयपाल शर्मा ने बताया कि पिछली रात हमें एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई उन्होंने बताया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति हमने पकड़ रखा है और आप मौका पर आइए l हम मौका पर गए और इनसे प्यार से पूछताछ की और पूछताछ पर थोड़ा इनसे इनके पते का आइडिया हुआ l हम इनको रात को ही अपने घर लेकर आ गए थे और उनके परिजनों का अपने हरियाणा के मित्रो के माध्यम से पता करवाया और उनसे बात की l
आज इनके भतीजे इनको लेने आए थे ,इसलिए इनको इनके भतीजों के सुपुर्द कर दिया गया है l
32 लीटर अवैध शराब शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार…
बता दें कि इससे पहले भी साल वाला पंचायत में शक्ति पद पर कार्यरत जयपाल शर्मा कहीं परिवारों से बिछड़े लोगों को मिला चुके हैं उनकी धर्मपत्नी सुनीता शर्मा जोकि पंचायत प्रधान है वह भी उनकी इस काम में बाकायदा मदद करती है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन में कुछ न कुछ ऐसे कार्य भी जरूर करते रहने चाहिए बाकी दिनचर्या के कार्य तो रोज ही करने हैं lआप सभी साथियों का आभार .
*त्रिलोकपुर में नवरात्र के सातवें दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन…
एसटी दर्जे में हमें भी किया जाए शामिल…अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधिमंडल ने रखी मांग…
श्री रेणुका जी में गोवंश घायल अवस्था में सड़कों पर…24 घंटे में 2 गोवंश जख्मी..
युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग