News

स्वस्थ सिरमौर, स्वस्थ सिरमौरी अभियान… मदिर में 150 भक्तों का जांचा स्वास्थ्य….

सांई अस्पताल ने लगाया शिविर ….

animal image

Ashoka Times….30 मार्च 

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब की और से राम नवमी पर कटासन देवी मंदिर में मुफ्त जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंदिर में आये भक्तों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी।  

शिविर जनरल सर्जन , जनरल फिजिशियन एवं नेत्र जाँच विशेषज्ञ ने लगभग 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं मरीजों का सही मार्गदर्शन किया।

animal image

अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की माता के नवरात्रों के अंतिम दिन राम नवमी पर मंदिर में माता के दर्शनों के लिए आये लोगों को मंदिर परिसर में ही जाँच एवं परामर्श की सुविधा दी गयी।

इस शिविर में आस पास के क्षेत्रों के लगभग 150 लोगों ने जाँच करवाई। स्वस्थ सिरमौर स्वस्थ सिरमौरी अभियान में श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स की सभी शाखाये अपने अपने स्तर पर नियमित मुफ्त शिविरों का आयोजन कर रही है। शिविर के माद्यम से लोगों को उनके अपने क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने में हम कामयाब हो रहे है।

कुए पर छत डाल बनाया था मंदिर…13 की मौत…प्रधान मंत्री ने जताया दुख…

पांवटा सिविल अस्पताल के लिए एक करोड़ 70 लाख का बजट पारित ….

WhatsApp देगा गलतियां सुधारने का मौका…नए फीचर्स के साथ जल्द होगा रूबरू

नगदी से कैश-लेस का सफर…डिजिटल ट्रांजैक्शन पर कितना देना होगा टैक्स….

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिले हाटी समिति सदस्य व बलदेव तोमर….

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 31 मार्च और प्रथम अप्रैल को सिरमौर प्रवास पर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *