सरिया चुराने आए बदमाश बाइक छोड़कर भागे…अब आएंगे पुलिस के शिकंजे में…पढ़िए क्या है पूरा मामला
Ashoka Times….

पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 में सरिया चोरी करते बदमाश उस वक्त अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए जब पड़ोसियों ने शोर मचाया।
इस बारे में जानकारी देते हुए विष्णु गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 9 ने बताया कि देर रात वार्ड नंबर 10 प्रियांशी हॉस्पिटल वाली गली में कुछ बदमाश उनके घर में घुस आए मकान की पिछली और से वह सरिया चोरी कर रहे थे इतने में उनके पड़ोसी जाग गए और जब उन्होंने शोर मचाया तो वह अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। देर रात पुलिस को बुलाकर बाइक और शिकायत सौंपी गई है।
उद्योग मंत्री ने लिया नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक पांचाल को आड़े हाथों…!

उन्होंने बताया कि उनका तकरीबन 1 कुंटल सरिया गायब है यकीनन यह सरिया उन बदमाशों ने ही चुराया है जो देर रात घबराकर अपनी बाइक मौके पर छोड़ गए उन्होंने पुलिस थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है और आग्रह किया है कि बाइक के माध्यम से उन चोरों को पकड़ा जाए जिन्होंने उनका सरिया चुराया है।
प्रदेश में 4 बच्चे जिंदा जले चारों की मौत…पढ़िए किस तरह मौत ने आगोश में लिया मासूमों को
विष्णु गुप्ता ने बताया कि दर्शन वह वार्ड नंबर 9 में रहते हैं और अपना एक मकान वार्ड नंबर 10 में बना रहे हैं पहले भी उनके मकान उसे कई चीजें गायब हुई है उन्होंने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को उन्हें न्याय दिलाया जाए।
बता दें कि पांवटा साहिब में चोरियों की वारदात पहले से कम तो हमेशा लिखें पूरी कथा से खत्म नहीं हो पा रही है।
इस मामले में डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने बताया कि अगर शिकायत मिली है तो वह अधीनस्थ अधिकारियों को इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश जारी करेंगे और बाइक के माध्यम से बदमाशों को पकड़ा जाएगा।
एक सप्ताह में दो बाइक चोरी… पुलिस की कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहे मामले…
टिम्बी में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन….विद्यार्थियों को बताया गुड टच, बैड टच….
यमुना से मिला लापता 25 वर्षीय युवक का शव…
धारा 118 से छेड़छाड़ नहीं, प्रदेश में बनाएंगे इन्वेस्टमेंट ब्यूरो -उद्योग मंत्री