Himachal Pradesh

उद्योग मंत्री ने लिया नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक पांचाल को आड़े हाथों…!

बोले लापरवाही और भ्रष्टाचार पर अब होंगे मामले दर्ज….

Ashoka Times…

animal image

पांवटा साहिब से शिलाई 707 नेशनल हाईवे में बरती जा रही लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं जिसको लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पुलिस अधिकारियों को मामले दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पांवटा साहिब चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक पांचाल को आड़े हाथों लेते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर इनकी लापरवाही और शिकायतें नहीं रुकती है तो नेशनल हाईवे के अधिकारियों पर मामले दर्ज किए जाएं।

ठेकेदारों पर लग रहे लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप….

एक सप्ताह में दो बाइक चोरी… पुलिस की कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहे मामले… 

animal image

यमुना से मिला लापता 25 वर्षीय युवक का शव

उन्होंने कहा कि आम आदमी की समस्याओं और शिकायतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते लगातार नेशनल हाईवे में बरती जा रही लापरवाही से कई लोग गंभीर घायल हुए हैं तो किसी ने अपनी जान भी गंवाई है । बता दें कि नेशनल हाईवे को बना रहे ठेकेदार और नेशनल हाईवे अधिकारी मिलकर आम आदमी की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं उनकी जमीनों पर जबरन मलबा डाला जा रहा है।

पहाड़ों को काटने के समय लगाई जाने वाली लोहे की प्लेटों का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है जिसके कारण मलवा सीधे लोगों पर और उनके वाहनों पर गिर रहा है।

इतना ही नहीं शिलाई गुमा मार्ग पर लगने वाले डंगे भी गुणवत्ता में बेहद निम्न स्तर के बताए जा रहे हैं अभी नेशनल हाईवे पूरी तरह तैयार भी नहीं हुआ और कई जगहों पर डंगे बैठ गए हैं।

फिलहाल उद्योग मंत्री ने नेशनल हाईवे 707 के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक पांचाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आप लापरवाही और भ्रष्टाचार को बंद नहीं करेंगे तो हम पुलिस से मामले दर्ज करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *