News

संदिग्धावस्था में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत…शरीर पर कई निशान…

Ashoka time’s….6 November

animal image

नौहराधार में 65 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। पुलिस जानकारी अनुसार मृतक के शरीर पर कई जगह घाव और मारपीट के निशान हैं।

रविवार को समय करीब 1:00 बजे दिन में चौकी नौहराधार में विजेंद्र कुमार पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव व डाकखाना चाढना ने सूचना दी कि एक नेपाली जिसका नाम भीम बहादुर है उसकी उम्र लगभग 60 65 वर्ष है ,अमर सिंह नेगी के पुराने छप्पर वाले मकान में पिछले 15-20 दिनों से रह रहा था! जो आज सुबह 9:00 बजे तक अपना दरवाजा ना खोल रहा था , ये सुबह जल्दी उठ जाता था जिस पर इसे किसी अप्रिय घटना का शक हुआ तो इसने चौकी में सूचना दी जिस सूचना पर मुख्य आरक्षी खुश नंबर 116 आरक्षी योगेश्वर दत्त नंबर 228 मौके पर पहुंचे तो मौका पर गांव वासियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला तो भीम बहादुर नेपाली डबल बेड से नीचे गिरा हुआ मृत पाया गया जिसका निरीक्षण करने पर उसके सिर माथे व बाजू पर खून आलूदा चोट थी तथा पेट व छाती पर नील निशान थे जो कि संदेहजनक अवस्था में मृत पाया गया है!

72 परिवारों ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ….शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर लगातार पड़ रहा जनसमर्थन… 

animal image

रेणुका मेलेकेदौरान कार हुई दुर्घटनाग्रस्त… 7 लोग गंभीर रूप से घायल…महिला व बच्चे भी शामिल 

कॉन्ग्रेस को फिर झटका…कांग्रेस के दर्जनों बुजुर्ग-युवा बोले इस बार आम आदमी को हमारा समर्थन… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *