रेणुका मेलेकेदौरान कार हुई दुर्घटनाग्रस्त… 7 लोग गंभीर रूप से घायल…महिला व बच्चे भी शामिल
Ashoka time’s…6 November

अंतर्राष्ट्रीय मेला श्री रेणुकाजी मेले के दौरान मेले से कार HP 17F8338 में सवार होकर लौट रहे कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि यह लोग रेणुका जी मेले में आए थे और यहां से लौटते हुए इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । रास्ता भटकने के कारण यह जलाल पुल के समीप से दभूड़ी टिककर मार्ग पर चले गए, जहां यह हादसा पेश आया है।

कार सवार 7 लोगों को गंभीर अवस्था में तत्काल ददाहू अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को नाहन रेफर कर दिया गया है।घायलों में महिला व बच्चे भी शामिल है।
थाना प्रभारी रंजीत राणा ने जानकारीदेते हुए बताया कि वाहन हादसे में कुल 7 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।