Himachal Pradesh

मां-बेटे के मिलन का प्रतीक अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले जोर-शोर से शुरू…

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव और डीसी सिरमौर ने उठाई पालकिऐं….

animal image

Ashoka Times…3 November Shobha

वीरवार से अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेला पूरे हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर डी धीमान ने मेले का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय मेले की बधाई दी। साथ ही ददाहू खेल मैदान में देव-पूजन करने के बाद भगवान परशुराम की पालकी को कंधा दिया और विधिवत शोभायात्रा का शुभारंभ किया. 

शोभा यात्रा दोपहर में स्थानीय खेल मैदान से शुरू होकर ददाहू बाजार, गिरिपुल, बड़ोन, देवशिला व मेला मैदान से होते हुए शाम ढलने से पूर्व रेणुका जी तीर्थ के त्रिवेणी संगम पर पहुंची, जहां देवताओं का पारंपरिक मिलन हुआ। यात्रा शंख, घंटियाल, ढोल-नगाड़ों, बैंड बाजे के साथ निकाली गई।

animal image

शोभा यात्रा के दौरान पूरी रेणुका घाटी माता रेणुका जी और भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठी। हजारों श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े की धुनों पर माता रेणुका और भगवान परशुराम के जयकारे लगाए।

क्या बोले मुख्य सचिव और डीसी सिरमौर

इस दौरान मुख्य सचिव आरडी धीमान और डीसी सिरमौर ने देखो की पालकी यों को उठाया इस दौरान श्री रेणुका जी में जोरदार जयकारा परशुराम श्री रेणुका जी के सुनने को मिले। इस मौके पर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि वह खुश किस्मत हैं कि उन्हें इस पारंपरिक और हजारों वर्ष से चले आ रहे मेले की शुरुआत करने का मौका मिला है।

वही डीसी सिरमौर और अध्यक्ष श्री रेणुका जी मेला आरके गौतम ने कहा कि मेले न केवल परंपराओं को आगे बढ़ाते हैं मेले हमारी संस्कृति और हमारी धरोहर हैं जिन्हें जिंदा रखना हम सब का परम कर्तव्य बनता है।

बता दें कि वैसे तो हर वर्ष मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश इस मेले की शुरुआत के लिए पहुंचते हैं लेकिन कोड ऑफ कंडक्ट लगा होने के कारण प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान और डीसी सिरमौर ने इस मेले की पारंपरिक तरीके से शुरुआत की।

अनुराग बोले कांग्रेस विकास में सबसे बड़ा रोड़ा….पढ़िए धूमल को लेकर क्या बोले अनुराग 

चोरों के होंसलें बुलंदी पर….आंगनबाड़ी से तीसरी बार बच्चों का राशन चुरा ले गए बदमाश…. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *