भाजपा के नाराज बलवीर ने की कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील ऑडियो वायरल….
Ashoka Times…

भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलवीर सिंह का महिला के साथ बातचीत करते एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नारायण को पार्टी का प्रत्याशी पता कर वोट न डालने की अपील की है।
इस बार कहां जा रहा था कि कांग्रेस केकर श्री रेणुका जी में नारायण सिंह को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मुकाबला बेहद कड़ा हो गया है क्योंकि विनय कुमार जिन पंचायतों से लीड लेते हैं वह उन पंचायतों पर अच्छा प्रभाव रखते हैं जिसके चलते भाजपा ने उनको टिकट थमाया था।
ऑडियो संदेश से रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में सियासी घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में वरिष्ठ भाजपा नेता गुपचुप तरीके से कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। बलबीर चौहान ने साफ शब्दों में कहा है कि उनका व्हाट इस बार कांग्रेस को जाएगा और वह भी इस बार कांग्रेस को मजबूत करें ताकि भाजपा में उनका भविष्य बना

रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ही एक महिला कार्यकर्ता से फोन पर 3 मिनट 38 सेकेंड की बातचीत में बलवीर ने साफ कहा कि नारायण सिंह भाजपा के प्रत्याशी नहीं हैं। वह हाटी के उम्मीदवार हैं। भाजपा के प्रत्याशी वे थे, लेकिन उनका टिकट काट दिया।
उधर, बलवीर सिंह ने माना कि ऑडियो उनका है। ये नामांकन से पहले का है, जब उनका टिकट कटा। गुस्से में ये शब्द कहे थे। बाद में उन्होंने भाजपा की नौहराधार में चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने नारायण को वोट देने की अपील की है। वह पार्टी के साथ हैं।
पांवटा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी… ट्रक चोरी करने वाला बदमाश ट्रक सहित गिरफ्तार…
पांवटा साहिब में आप दे रही कांग्रेस और बीजेपी को कड़ी टक्कर…
हिमाचल में “THE SCHOLARS HOME” स्कूल बना पहला NABET प्रमाणित स्कूल…
बच्चों का राशन चुराने वालों की खैर नहीं…DSP खुद उतरे जांच में…बदमाश जल्द होंगे सलाखों के पीछे…
बेहद शर्मसार खबर…2 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कर फैंका नाले में…
भाजपा ने लगाई कांग्रेस के गढ़ में सेंध… निहालगढ़ में कई परिवार भाजपा में शामिल…