Crime/ Accident

बड़ी खबर…शिलाई से 40 से अधिक बैलेट पेपर गायब…पुलिसकर्मी रह गए मताधिकार से वंचित…

Ashoka Times….

animal image

जिला सिरमौर के शिलाई चुनाव अधिकारी कार्यालय से 40 से अधिक बैलट पेपर गायब बताए जा रहे हैं और अब तक प्रशासन यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर यह 40 से अधिक बैलेट पेपर गए कहां, जिसके कारण सिरमौर के 40 से अधिक पुलिसकर्मी इस बार वोट करने से वंचित रह गए।

जिला सिरमौर चुनाव के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने मताधिकार से इस बार वंचित रह गए 40 के करीब पुलिसकर्मी अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए और बड़ी खबर यह है कि 40 से अधिक बैलेट पेपर शिलाई चुनाव अधिकारी के दफ्तर से गायब है और अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बैलेट पेपर गए कहां।

घर के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चुरा ले गए बदमाश…cctv में कैद.. 

animal image

बता दें कि सिलाई विधानसभा क्षेत्र में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिवार और उनके वोट वहां पर बने हुए हैं सुरक्षा के कारण यह पुलिसकर्मी सिरमौर की अलग-अलग जगहों पर तैनात थे ऐसे में एसपी ऑफिस एक फार्म और लिस्ट शिलाई चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी जहां से पुलिसकर्मियों को बैलट पेपर भेजे जाने थे ताकि वह भी अपने मत का प्रयोग कर पाए। लेकिन यह बैलट पेपर मताधिकार के लिए उन तक नहीं पहुंचे जबकी चुनाव अधिकारी के दफ्तर से यह कहां गायब हो गए कुछ पता नहीं चल रहा है।

वही इस बारे में जब चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 40 के करीब बैलट पेपर को लेकर जांच की जा रही है इन बैलेट पेपर को किस ने रिसीव किए है इसको लेकर गहनता से जांच चल रही है जल्दी ही जो भी इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस बार 40 के करीब सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए जिसका उन्हें खेद है।

प्रीति ढिल्लो’ दिल्ली की हाई एजुकेटिड़ महिला की दर्दनाक दास्तां…पता… पांवटा सिविल अस्पताल कमरा नंबर 112… 

अवैध खनन पर पुलिस ने किए 3 लाख रुपए के चालान… 

स्टांप वेंडर्स कमीशन का गोरखधंधा…एसडीएम पांवटा ने दिए जांच के आदेश 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *