Ashoka Times…5 October
देशभर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाए जा रहे वन्यप्राणी सप्ताह के दौरान शिमला से प्रदेश भर में वन्यप्राणी सरंक्षण का संदेश देने के लिए निकली बाइक रैली सोमवार रात सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क पहुंची।
शिमला से सिंबलबाड़ा तक के सफर के दौरान रैली के साथ चल रही नुक्कड़ नाटक टीम ने चायल व धौलाकुआं में शिकार, वन अग्नि व जंगल में कूड़ा कर्कट डालने की समस्या पर प्रकाश डालते हुए नाटक का मंचन किया।
समय और गुणवत्ता पर किया ठेकेदार ने काम…पार्षद ने किया सम्मानित…
मंगलवार सुबह वन मंडलाधिकारी कुणाल अंग्रिश ने रैली को सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क से मजाठल स्थित वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के लिए रवाना किया। इस मौके पर सिंबलबाड़ा नेशनल पार्क के वन परिक्षेत्राधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
रैली सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा व कुल्लू जिलों से वन्यप्राणी सरंक्षण का संदेश देते हुए 9 अक्टूबर को वापस शिमला पहुंचेगी। इस दौरान नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा इन सभी शहरों में विभिन्न स्थानों पर वन संरक्षण पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा।
पौड़ी गढ़वाल में बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरी…
1470 करोड़ की राशि खर्च कर किया एम्स का निर्माण…
मोदी रैली कवरेज को लेकर हिमाचली पत्रकारों से मांगे “चरित्र प्रमाण पत्र”