News

पांवटा साहिब के कई परिवारों ने दिया सुखराम चौधरी को समर्थन… दुग्ध संघ भी सुखराम को करेगा मजबूत….

Ashoka Times…

animal image

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को वार्ड नंबर 11 के दर्जनों परिवारों सहित 24 से अधिक परिवारों ने अपना समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा के सुखराम चौधरी ना केवल लोगों की सुनते हैं बल्कि हमेशा मदद के लिए भी तैयार रहते हैं ऐसे व्यक्तित्व को पावटा की बागडोर देना सबकी जिम्मेदारी बनती है।

पोंटा साहिब के वार्ड नंबर 10 और 11 में दर्जनों परिवारों ने सुखराम चौधरी को समर्थन करते हुए शहर और प्रदेश विकास की बात कही।

animal image

इस दौरान दुग्ध संघ के अमरजीत सिंह बिट्टा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखराम चौधरी पांवटा साहिब में पहले भी 5 वर्षों तक आम जनता के बीच रहे हैं जब भी दुग्ध संघ को कोई समस्या आई इन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उनके गोवंश के लिए काम किया है इसलिए दुग्ध संघ चौधरी सुखराम था अपना समर्थन देता है।

वही बद्रीपुर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार एक एक सीट से बनती है और जिसके पास कमल के फूल का निशान है सिर्फ़ वही भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार है।

बद्रीपुर में चुनाव प्रचार कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील की। यहाँ 24 परिवार कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ छोड़ भाजपा में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर सभी को भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल किया

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पाँवटा साहिब में पिछले 5 वर्षों में अभूतपूर्व विकास किया है कौंग्रेस एक जुमाला पार्टी है जो सिर्फ वायदे करती है काम कुछ नहीं करती इसलिए आप किसी के बहकावे में मत आना कमल के फूल के निशान के सामने वाला बटन दबाना उसी से आपके सभी विकास के काम होंगे।

भोजन के लिए उमड़ रही “आप” की सभाओं में मुस्लिम भीड़…प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले किरनेश जंग… 

चुनाव से पहले ही हार मानकर बैठ गई कांग्रेस…कहा- इनके पास न तो स्टार प्रचारक हैं, न ही इनकी रैलियों में भीड़* 

शिलाई विधायक हर्षवर्धन के करीबी से 60 बोतल शराब बरामद…चुनाव के दौरान ग्रामीणों में बांटी… 

5G स्मार्टफोन Lava Blaze लॉन्च…9,999 रुपये की शुरुआती कीमत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *