27.2 C
New York
Thursday, July 10, 2025

Buy now

पांवटा पहुंचे 30,000 से अधिक डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई….

प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम में उपस्थित रहे ऊर्जा मंत्री और विधायक नाहन राजीव बिंदल…

Ashoka Times…

पांवटा साहिब के किशनपुरा मैदान में डेरा सच्चा सौदा के 30,000 से अधिक अनुयाई प्रोग्राम में पहुंचे इस दौरान प्रोग्राम में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, विधायक नाहन राजीव बिंदल सहित हरियाणा के विधानसभा डिप्टी स्पीकर भी मौजूद रहे।

32 गरीब परिवारों को कंबल और 23 जरूरतमंदों को दिया एक-एक महीने का राशन

इस मौके पर 28 वें भलाई के काम के दौरान गरीब परिवारों को 1 महीने का राशन मुफ्त दिया गया इसके अलावा 29वें काम में बेहद कमजोर तबके के लोगों को गरम कंबल और कपड़े भी दिए गए।

WATCH video

इस मौके पर ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने कहा कि वह 2003 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए हैं वह खुद उनके अनुयाई रहे हैं जब उन्हें इस प्रोग्राम को लेकर फोन आया तो उन्होंने कहा आप प्रोग्राम कीजिए कोई समस्या होगी तो हमें बताइएगा और ईश्वर की कृपा से आज इतनी बड़ी तादाद में इस प्रोग्राम के माध्यम से लोगों से मिलने का मौका मिला।

वही इस दौरान डॉ राजीव बिंदल विधायक नाहन ने कहा कि उन्हें एक बार सिरसा जाकर गुरु जी से मिलने का मौका मिला उनके द्वारा किए जा रहे भलाई के काम वर्ल्ड रिकॉर्ड तक में शामिल हुए हैं उन्होंने कहां की डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड हैं जिनमें से एक है 68 लाख के करीब पौधे 1 दिन में रोपने का सिर्फ पौधे ही रोकने की बात नहीं है बल्कि उन पौधों को वृक्ष बनाने तक जिम्मेदारी उठाने का यह ख्याति डेरा सच्चा सौदा को प्राप्त है।

सड़क किनारे खड़े वरिष्ठ नेताओं के लिए रुके मुख्यमंत्री…किया अभिवादन स्वीकार… 

पांवटा साहिब, 9 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब की धरती रविवार को एक बार फिर राम-नाम की खुशबू से महकी उठी। अवसर था गांव बैन कुआन समीप मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल कंपनी, पांवटा साहिब में डेरा सच्चा सौदा के हिमाचल प्रदेश की साध-संगत की ओर से आयोजित विशाल नामचर्चा का। नामचर्चा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बारिश के बावजूद भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया। प्रदेश स्तरीय इस नामचर्चा कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की साध संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए 142 मानवता भलाई कार्यो को गति दी गई।

पांवटा साहिब में दिनदहाड़े चोरी करते युवक को दबोचा… 

नामचर्चा में विशेष रूप से प्रदेश से ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, नाहन से विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चौधरी रणबीर सिंह गंगवा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार व समाज सेवी रोशन लाल ने शिरकत की
नामचर्चा के दौरान पंडाल को सुंदर तरीके से रंग बिरंगे झंड़ों व स्वागती द्वारों से सजाया हुआ था। इसके अलावा सत्संग पंडाल में स्टेज को भी बड़े ही मनमोहक तरीके से सजाया गया था। पंडाल में बड़ी बड़ी स्क्रीनों पर पूज्य गुरुजी का रिकार्डिड सत्संग सुनाया गया। जिसे साध संगत ने बड़े ही श्रद्धा भाव व ध्यान लगाकर सुना। इससे पूर्व कविराज भाइयों ने भजनों के माध्यम से सतगुरु व राम नाम की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने पूज्य गुरुजी के द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का प्रण लिया। समापन के पश्चात डेरा के सेवादारों ने कुछ ही मिनटों में आई हुई साध संगत को लंगर भोजन करवाया। नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा के आफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्थानीय साध संगत नामचर्चा में अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र सिरमोरी नाटी पर नाचते गाते हुए खुशी मनाते हुए नामचर्चा में पहुंची।
नामचर्चा पंडाल में लगाई गई स्क्रीनों पर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के रिकार्डिड वचन सुनाए गए। पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि सतगुरु, अल्लाह, वाहेगुरु, राम को सच्ची आत्मा से यानि दृढ़ यकीन से कोई उसे याद करता है, तो वो रहमो-कर्म का मालिक इन्सान के सारे दु:ख हर लेता है। गम, चिंता, परेशानियों से मोक्ष-मुक्ति दिला देता है। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि भगवान यह नहीं देखता कि आप अमीर हैं या गरीब हैं या आपकी कौन सी जात है। वह सिर्फ यही देखता है कि आपके दिलो-दिमाग में परमपिता परमात्मा के लिए कैसी तड़प, लगन, श्रद्धा है। जिसके अंदर जैसी श्रद्धा होती है, वैसे ही उसको दर्श-दीदार हुआ करते हैं। पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि मनुष्य जन्म अनमोल है और जीवात्मा को यह शरीर 84 लाख जूनियों के बाद सबसे अंत में प्राप्त होता है। मनुष्य शरीर ही एकमात्र ऐसा जरिया है जिसमें आत्मा आवागमन से आजादी प्राप्त कर सकती है। जिस इन्सान को परमात्मा का पाक-पवित्र नाम मिल जाता है वह भाग्यशाली है एवं बाद में आगे जो इसका सुमिरन करता है वह अति भाग्यशाली बन जाता है।

प्रदेशस्तरीय विशाल नामचर्चा कार्यक्रम में पहुंची साध-संगत की सुविधा के लिए प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए। लेकिन साध संगत के प्रेम के आगे सारे प्रबन्ध छोटे पड़ गए। डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार नामचर्चा पंडाल में महिला एंव पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई। पूरे पंडाल को छायावान (टैंट) लगाकर कवर्ड किया गया। ताकि साध-संगत को बैठने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।

मुख्य बाजार सड़क पर फैला हुआ हलवा…

पांवटा गर्ल्स स्कूल के बाहर बिखरा पड़ा है बच्चों का खाना…सड़क में फैली गंदगी का अंबार…
———————————
पांवटा साहिब में आयोजित नामचर्चा के दौरान साध-संगत में गुरु भक्ति का अनूठा व अद्भूत संगम देखने को मिला और उमड़ी साध संगत के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सारे इंतजाम कम पड़ गए। नामचर्चा शुरू होने से एक घण्टा पहले ही 10 बजे तक पूरा पंडाल साध संगत से खचाखच भर गया। बाद में साध संगत ने पंडाल से बाहर खड़े होकर नामचर्चा को श्रवण किया। नामचर्चा की समाप्ति तक साध संगत का आना अनवरत जारी रहा।

भव्य प्रोग्राम के दौरान ऊर्जा मंत्री और विधायक राजीव बिंदल

ऊर्जा मंत्री के आमंत्रण पर यमुना शरद महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर…. 
————————————–
नामचर्चा में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई साध-संगत के वाहनों की पार्किंग के लिए पंडाल के आस-पास अलग-अलग ट्रैफिक ग्राउंड बनाए गए। साध-संगत ट्रैफिक ग्राउंड में ही अपने-अपने वाहन रोककर नामचर्चा पंडाल में पहुंची। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने में जुटे रहे।

बिना किसी गुनाह के 20 दिन रहा जेल के भीतर…पुलिस को देना होगा जवाब…रंकज 

गिरीपार क्षेत्र की जनता ने दिलाया विश्वास…किरनेश जंग का जोरदार स्वागत 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles