News

गिरीपार क्षेत्र की जनता ने दिलाया विश्वास…किरनेश जंग का जोरदार स्वागत

चहेतों और चुनिंदा लोगों का कार्य करने में व्यस्त हैं मंत्री…किरनेश

animal image

Ashoka Times..

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग की टीम शनिवार को आझंभोज पहुंची जहां पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।

भरली में हुए इस आयोजन को लेकर उनके साथ मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

animal image

वही अपने संबोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि स्वागत के लिए आंझभोज की सर्वोच्च जनता धन्यवाद उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार गरीबों का खून चूसने में लगी हुई है ऊर्जा मंत्री कच्चे-पक्के पुराने पार्कों और अन्य इमारतों का उद्घाटन करने में व्यस्त हैं

आम आदमी की आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है केवल और केवल वह चहेतों और चुनिंदा लोगों का कार्य करने में अपनी ताकत झोंक रहे हैं।

आज महंगाई और बेरोजगारी बीजेपी पार्टी को ले डूबेगी। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है जो सबको सभी धर्मों जातियों दलित मजदूर सबको साथ लेकर चलती है। वही आझंभोज की जनता ने विश्वास दिलाया कि हम सब लोग कांग्रेस पार्टी के लोग हैं और कांग्रेस पार्टी के ही साथ रहेंगे हम बहकने वाले लोग नहीं हैं हमारे नेता किरनेश जंग हैं। और हम तन मन धन से कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और साथ रहेंगे।

उनके साथ इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग,भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, आज भोज जोन अध्यक्ष हिरदया राम, पूर्व प्रधान निशीकांत मेहता, पूर्व चेयरमैन संत राम,जग्गी लाला,सुमेर चंद,जयप्रकाश ,दिनेश कुमार,नयन सिंह,छोटू,सुमेंदर,मोनू,नीटू,राम सिंह,सुमेर चंद एवम भारी संख्या में लोग लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *