घर से चला रखा था गैरकानूनी धंधा…अब आए पुलिस शिकंजे में…दो लोगों पर मामले दर्ज…
Ashoka Times…

पांवटा साहिब में दो अलग अलग जगह पर 15 लीटर अवैध कच्ची शराब पुलिस ने बरामद कर ली है। जिसमें दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पांवटा साहिब SHO पर लगे गंभीर आरोप…DGP हिमाचल ने दिए जांच के आदेश…

जानकारी देते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को मुखबर खास से सुचना मिली की *सुरेन्द्र पाल पुत्र रोशन लाल निवासी वार्ड न0 9 देवीनगर(पाँवटा-साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 71 वर्ष* अपने रिहाईशी मकान के कमरा में अवैध/कच्ची शराब को खरीद फरोख्त का धन्धा करता है और इसके मकान से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हो सकती है। *दौराने तलाशी इसके घर से 10 लीटर नाजायज कशीदशुदा शराब ब्रामद* की गई। मुकदमा हजा की आगामी तफ्तीश PSI मनोज कुमार अन्वेषणाकर्ता पुलिस थाना पांवटा साहिब द्वारा अमल मे लाई जा रही है।
दूसरे मामले में मुखवर खास से सुचना मिली कि *सिकन्दर लाल पुत्र बनवारी लाल गांव बालीवाला P.O राजबन त0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर* हि0प्र0 कच्ची शराब बैचने का धन्धा करता है अगर इसी समय सिकन्दर लाल के घर पर रैड की जाये तो भारी मात्रा मे कच्ची अवैध शराब ब्रामद हो सकती है उसके बाद यह मय मुलाजमान के सिकन्दर लाल के रिहाईसी मकान पर पहुँचे, इस दौराने खानातलाशी सिकन्दर लाल के रिहाईशी मकान के अन्दर से एक *कैनी प्लास्टिक से 5 लीटर कच्ची शराब कशीद शुद्धा ब्रामद* हुई। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
चोरी कर बहरहाल जंगल में छुपाते थे बाइक पढ़िए कैसे पहुंचे सलाखों के पीछे….