Crime/ Accident

चोरी कर बहरहाल जंगल में छुपाते थे बाइक पढ़िए कैसे पहुंचे सलाखों के पीछे….

Ashoka Times…

animal image

पोंटा साहिब के वाई पॉइंट से चोरी हुई एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही इसमें दो आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है दोनों आरोपी पांवटा साहिब देवी नगर के बताए जा रहे हैं।

यह अभियोग संजीव कुमार पुत्र राम सिंह निवासी देहरादून उत्तराखंड उम्र 32 साल के शिकायतपत्र पर दर्ज थाना किया गया कि इसके पास एक मोटर साईकिल न0 UK07AS-5357 रंग लाल थी इस मोटरसाईकिल को इसने 5 फरवरी को समय करीब 7.00 बजे शाम वाई-प्वाईंट पांवटा साहिब में खडा किया था, जिसके बाद यह अपने निजी काम से यमुनानगर चला गया था ।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल…उपेक्षित वरिष्ठ नागरिकों, अनाथ बच्चों, और निराश्रित महिलाओं के लिए बड़ा फैसला… 

animal image

पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर…

  1. पांवटा साहिब SHO पर लगे गंभीर आरोप…DGP हिमाचल ने दिए जांच के आदेश… 

जब यह वापिस पांवटा साहिब आया तो इसकी मोटरसाईकिल नम्बर उपरोक्त को कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया था । जिसके बाद इसे आज वीरवार को अपने तौर पर पताजोही करने पर पता चला कि इसकी मोटर साईकिल को गुरुदिता व जगी जो सुरेन्द्र सिंह के लडके है और देवीनगर के रहने वाले है, ने मोटर साईकिल को चुराया है । जिसके बाद इस बाइक को बहरहाल के एक जंगल से बरामद किया गया है आरोपियों ने इस बाइक को जंगल में पत्ते और झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।

इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने कहा कि बाइक चोरी के मामले में आरोपियों की पहचान कर लिया गया है जल्द ही संभव है कि और भी कई मामले उजागर हो पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *