चोरी कर बहरहाल जंगल में छुपाते थे बाइक पढ़िए कैसे पहुंचे सलाखों के पीछे….
Ashoka Times…

पोंटा साहिब के वाई पॉइंट से चोरी हुई एक बाइक को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही इसमें दो आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है दोनों आरोपी पांवटा साहिब देवी नगर के बताए जा रहे हैं।
यह अभियोग संजीव कुमार पुत्र राम सिंह निवासी देहरादून उत्तराखंड उम्र 32 साल के शिकायतपत्र पर दर्ज थाना किया गया कि इसके पास एक मोटर साईकिल न0 UK07AS-5357 रंग लाल थी इस मोटरसाईकिल को इसने 5 फरवरी को समय करीब 7.00 बजे शाम वाई-प्वाईंट पांवटा साहिब में खडा किया था, जिसके बाद यह अपने निजी काम से यमुनानगर चला गया था ।

पांवटा साहिब में कुत्ते ने नोच खाई महिला हालत गंभीर…
जब यह वापिस पांवटा साहिब आया तो इसकी मोटरसाईकिल नम्बर उपरोक्त को कोई व्यक्ति चुरा कर ले गया था । जिसके बाद इसे आज वीरवार को अपने तौर पर पताजोही करने पर पता चला कि इसकी मोटर साईकिल को गुरुदिता व जगी जो सुरेन्द्र सिंह के लडके है और देवीनगर के रहने वाले है, ने मोटर साईकिल को चुराया है । जिसके बाद इस बाइक को बहरहाल के एक जंगल से बरामद किया गया है आरोपियों ने इस बाइक को जंगल में पत्ते और झाड़ियों के बीच छुपा दिया था।
इस पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने कहा कि बाइक चोरी के मामले में आरोपियों की पहचान कर लिया गया है जल्द ही संभव है कि और भी कई मामले उजागर हो पाए।