शशिबाला ने पेश की इमानदारी की मिसाल… लौटाई सोने की चैन…पढ़िए पूरा मामला….
Ashoka Times…

पांवटा साहिब के नगर परिषद में सफाई कर्मचारी शशिबाला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है गुरु गोविंद सिंह पार्क में सफाई करते वक्त उन्हें एक सोने की चेन मिली बिना किसी लालच उन्होंने सोने की चेन उसके असली मालिक तक पहुंचा कर इमानदारी की मिसाल पेश की।
पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत में दिखा टाइगर…लोगों में दहशत…WATCH VIDIO

पांवटा साहिब के नगर परिषद में सफाई कर्मचारी काम करने वाली शशि बालों ने एक ऐसी मिसाल पेश की है जिसे सभी को सबक मिले और इमानदारी की राह पर चलें उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह पार्क में काम करते वक्त एक सोने की चेन उन्हें मिली थी उन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और जिसके बाद चेन के असली मालिक तक उसे पहुंचा दिया गया।
नरेंद्र कुमार जो कि एक सरकारी कर्मचारी हैं सुबह पार्क में कसरत करते हुए उनकी सोने की चैन गिर गई थी उन्होंने बताया कि उनकी कई हजार रुपए की चेन उन्हें वापस मिल गई है जिसका पूरा श्रेय शशिबाला को जाता है जिन्होंने बिना किसी लालच के उनकी सोने की चैन लौटा दी।
सरिया चुराने आए बदमाश बाइक छोड़कर भागे…अब आएंगे पुलिस के शिकंजे में…पढ़िए क्या है पूरा मामला
उद्योग मंत्री ने लिया नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक पांचाल को आड़े हाथों…!
एक सप्ताह में दो बाइक चोरी… पुलिस की कोशिशों के बावजूद नहीं थम रहे मामले…