23.9 C
New York
Wednesday, July 9, 2025

Buy now

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन प्लान…

38 पुलिस 55 राजस्व विभाग के उच्च अधिकारी किए शिफ्ट… सिरमौर में कौन होंगे अधिकारी…

Ashoka Times…

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश सरकार ने एक बड़ा एक्शन प्लान धरातल पर उतारा है जिसमें 28 पुलिस अधिकारी और 55 राजस्व विभाग के तहसीलदार यहां से वहां शिफ्ट किए गए।

किसको दी कहां की जिम्मेदारी…

38 एचपीपीएस अधिकारियों के जारी तबादला आदेशों (Transfer Order) के अनुसार शिमला के एएसपी सुशील कुमार का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है। जबकि जंगलबेरी बटालियन से विजय कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। इसी तरह से एएसपी कुलभूषण वर्मा को भी इसी पद पर कोलर स्थानांतरित किया गया है।

एएसपी सोमदत्त को सिरमौर भेजा…

वहीं जिला सिरमौर नाहन में बबीता राणा एसपी की जगह एसपी सोमदत्त को सिरमौर भेजा गया है इससे पहले सोमदत्त पांवटा साहिब में डीएसपी रह चुके हैं।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर को पांवटा साहिब भेजा गया है इससे पहले रमाकांत सकोह के डीएसपी थे। अब उनका तबादला पांवटा साहिब में डीएसपी के पद पर किया गया है।

मामूली कहासुनी पर हत्या…! मानपुर देवड़ा का मामला…आरोपी गिरफ्तार 

सिरमौर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के सुदृढीकरण पर व्यय होंगे 82 करोड़ रुपए… सुखराम 

युवाओं को नशे जैसी बीमारी से बचाने के लिए खेल ही विकल्प है…किरनेश जंग 

काला आम स्थित निक्सी लैबोरेट्रीज (Nixi Laboratory) के जीवन रक्षक इंजैकशन सैंपल फेल…पांच की गई थी जान…! 

एएसपी भूपेंद्र सिंह का स्थानांतरण साइबर क्राइम शिमला (Cyber Crime Shimla) किया गया है। तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी प्रवीण कुमार ठाकुर को जुन्गा, सागर चंद को मंडी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। मंडी के एएसपी आशीष शर्मा को इसी पद पर कुल्लू स्थानांतरित किया गया है। सिरमौर की एएसपी बबीता राणा का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है।

इसी तरह से साइबर क्राइम शिमला में एएसपी नरवीर सिंह राठौर को इसी पद पर ट्रैफिक टूरिज्म व रेलवे में तैनाती दी गई है। नूरपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह भेजा गया है। पांचवी आईआरबी बटालियन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत का तबादला नूरपुर किया गया है। पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोमदत्त का तबादला सिरमौर में इसी पद पर हुआ है। छठी आईआरबी बटालियन कोलर से डीएसपी मनोज जोशी को बनगढ़ बटालियन में भेजा गया है। बस्सी बटालियन से डीएसपी रतन सिंह को कम्युनिकेशन व टैक्निकल सर्विसिज शिमला में तैनाती दी गई है। पंडोह बटालियन से डीएसपी मनोहर लाल को जंगलबेरी स्थानांतरित किया गया है। केलांग के डीएसपी हेमंत कुमार का तबादला एसडीपीओ डलहौजी किया गया है।

विजिलेंस के डीएसपी लालमन को बैजनाथ में इसी पद पर स्थानांतरित किया गया है। जंगलबेरी बटालियन से डीएसपी जितेंद्र कुमार को बनगढ़ भेजा गया है। विजिलेंस के दक्षिण जोन के डीएसपी कमल किशोर का तबादला कम्युनिकेशन एंड टैक्निकल शिमला किया गया है। बनगढ़ बटालियन के डीएसपी जसवीर सिंह को सकोह ट्रांसफर किया गया है। शिमला में मुख्यालय के डीएसपी कमल किशोर का तबादला स्टेट विजिलेंस में किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी संजय शर्मा को इसी पद पर डरोह कांगड़ा भेजा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी प्रियंक गुप्ता को बद्दी का डीएसपी लगाया गया है। सिरमौर के संगडाह में डीएसपी शक्ति सिंह को सीआईडी में क्राइम सीआईडी में डीएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।   सकोह बटालियन में डीएसपी रामकरण को बनगढ़ बटालियन में स्थानांतरित किया गया है। स्टेट विजिलेंस के चंबा में तैनात डीएसपी अजय कुमार को चंबा में ही डीएसपी मुख्यालय तैनाती दी गई है। जुन्गा से सिद्धार्थ शर्मा का तबादला ठियोग में डीएसपी के पद पर किया गया है। पंडोह बटालियन के डीएसपी संजीव कुमार को सकोह बटालियन भेजा गया है। पंडोह से डीएसपी संजीव कुमार का तबादला कोलर बटालियन में किया गया है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो बिलासपुर से डीएसपी संजय कुमार को इसी पद पर लाहुल-स्पीति बदला गया है। कोलर बटालियन से डीएसपी अनिल ठाकुर का तबादला पंडोह बटालियन में किया गया है। कोलर बटालियन से अमित अंग्रिश को केलांग में डीएसपी (मुख्यालय) के पद पर तैनाती दी गई है। शिमला में डीएसपी (सिटी) मंगतराम को डीएसपी मुख्यालय के तौर पर सोलन में पोस्टिंग मिली है। कोलर बटालियन से लखवीर सिंह का तबादला पीटीसी डरोह किया गया है। बस्सी बटालियन से उप पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को कोलर बटालियन में तैनाती दी गई है। सकोह बटालियन से नितिन चौहान का तबादला महामहिम दलाई लामा की सुरक्षा में मैक्लोडगंज किया गया है।

हालांकि, ये नियुक्ति आदेश हाईकोर्ट में लंबित सीडब्ल्यूपी संख्या 343/2020 के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेंगे।

शिमला। चुनाव दहलीज पर हैं और विभागों में तबादलों (Transfer) का दौर चला हुआ है। इससे पहले पुलिस विभाग (Police Department) में भी फेरबदल हुआ था और अब हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने 55 तहसीलदारों की ट्रांसफर का आदेश दे दिया है। ये आदेश प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा (Onkar Chand Sharma) की ओर से जारी किए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles