वायनाड से लड़ सकती हैं चुनाव … पढ़िए परिवार वाद पर क्या बोली.
Ashoka Times….26 मार्च
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के बाद से ही प्रियंका गांधी सचिव नेशनल कांग्रेस पार्टी बेहद आक्रामक होकर बयान बाजी कर रही हैं वहीं सूत्र बता रहे हैं कि वायनाड से खाली हुई सांसद सीट पर वह चुनाव लड़ सकती हैं।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री कायर हैं वह खुले मंच से बोल रही हैं अब आप चाहे तो उन्हें जेल में डाल दीजिए या फांसी चढ़ा दीजिए।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार पर परिवारवाद के आरोप हमेशा लगाए जाते हैं तो क्या श्री राम और पांडवों ने वंश दर वंश अपने राज्य पर राज करते रहे उन्हें बीजेपी किस नजर से देखेगी क्या उन पर भी परिवार वाद के आरोप लगाएगी।
उन्होंने कहा कि इस देश के लिए उनकी दादी उनके पिता सभी ने कुर्बानियां दी हैं इस देश की आजादी के लिए उनके बड़े बुजुर्ग लड़ते लड़ते जेलों में आधी जिंदगी गुजार गए आज उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं
बता दें कि राहुल गांधी वायनाड सीट से सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे थे लेकिन मोदी शब्द इस्तेमाल करते हुए उन्होंने ग़लत टिप्पणी की जिसके बाद मान हानि के मामले में उन्हें 2 वर्ष की सजा हुई और उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई।
B.D.C अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु 31 मार्च को बैठक.. उपायुक्त
रेणुका जी में चल रही माइन अवैध…डीसी सिरमौर को सौंपी शिकायत…
अवैध शराब के साथ एक यूवक हिरासत में… सप्लाई करने जाते वक्त पुलिस ने की कार्रवाई….
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कबाडियों के साथ DSP ने की बैठक…दिए सख़्त निर्देश