News

हिमाचल प्रदेश की जनता और जनादेश का सम्मान करते हैं…विनय

BJP की जिला स्तरीय बैठक में क्या बोले दिग्गज पढ़िए क्या है मामला….

animal image

Ashoka Times…15 February

पांवटा साहिब में लोकसभा चुनावों को लेकर सिरमौर भाजपा ने अभी से कमर कस ली है। जिला के पांवटा साहिब में सिरमौर भाजपा कार्यसमिति की अहम बैठक हुई।

पांवटा साहिब SHO पर लगे गंभीर आरोप…DGP हिमाचल ने दिए जांच के आदेश…

animal image

बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कि। इस दौरान सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ,विधायक पांवटा सुखराम चौधरी ,विधायक पच्छाद रीना कश्यप ,पूर्व विधायक नाहन राजीव बिंदल ,पूर्व विधायक शिलाई बलदेव तोमर व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा विशेष तोर पे मौजूद रही।

इस दौरान दो दिवसीय इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने और लोकसभा चुनावों को लेकर गहन मंथन किया गया ।इस दौरान बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रादेशिक एवं जिला सिरमौर राजनीतिक परिस्थिति” जिला सिरमौर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति वर्ष 2022 के अंत में सम्पनन विधान सभा चुनावों में जनहित व प्रदेश हित में सराहनीय कार्य करने वाली जयराम सरकार का दोबारा न बन पाने को दुर्भाग्यपूर्ण मानती हैं।
हालांकि 18,14,530 (43) प्रतिशत) मत प्राप्त कर मात्र 0.9 प्रतिशत के अंतर से फिर से सरकार बनाने से हम चूक गए जिसका हमें अत्यंत दुःख है। भारतीय जनता पार्टी की यह जिला कार्यसमिति प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं जिन्होंने दिन-रात मेहनत की और मतदाताओं का धन्यवाद करती है और हिमाचल प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करते हुए रचनात्मक एवं प्रभावी विपक्ष की भूमिका अदा करने का संकल्प लेती है।यह भी उलेखनीय है कि जिला सिरमौर में हम बेशक 3 सीटों पर बहुत कम मतों के अंतर से चुनाव में विजय नहीं प्राप्त कर सके लेकिन जिला सिरमौर में भाजपा ने कांग्रेस से लगभग 9000 मत अधिक प्राप्त किए।

किसी भी स्तर पर कोई आवाज नहीं उठाई। जिले की जनता में आम चर्चा है की सरकार जहाँ मंत्रियों व CPS के लिए बंगलों, दफ्तरों व गाड़ियों के लिए करोड़ों रु० खर्च करने में व्यस्त है वहीं विकास के नाम पर आर्थिक स्थिति खराब होने का रोना रोने में व्यस्त है।

जिला भाजपा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2023-24 के जनहितैषी बजट के लिए जहाँ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री जी को बधाई देती है वहीं इस बजट से हिमाचल प्रदेश की जनता को मिलने वाले अनेक फायदों व प्रदेश के विकास के लिए अनेक परियोजनाओं विशेषरूप से 3 रेलवे परियोजनाओं भानूपल्ली वरमाणा,चंडीगढ़-बद्दी और नंगल-तलवाडा के लिए 1902 करोड़ रु० के बजट का प्रावधान करने के लिए धन्यवाद करती है।

भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति अपनी इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेती है कि नवगठित कांग्रेस सरकार के इन जनविरोधी फैसलों के खिलाफ जिला में जनमत तैयार कर जन आंदोलन खड़ा करेगी संस्थान बंद होने से प्रभावित लोगों को साथ लेते हुए जहाँ हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन आगे बढ़ाया जाएगा वहीं क़ानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी भाजपा जहाँ प्रदेश की जनविरोधी व विकास विरोधी सुख सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी वहीं केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को नई लेकर जनता के बीच भी जाएगी उर्जा, नई उमंग व नए जोश के साथ भाजपा कार्यकर्ता वर्तमान राजनीतिक परिस्थितों में अपनी भूमिका अदा करेंगे और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए प्रदेश की चारों सीटों पर विजय पताका फहराएंगे।

पांवटा साहिब : खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई

ज्वेलर्स दुकानों की सुरक्षा को लेकर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा…

नशीले कैप्सूल और गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किए दो आरोपी ….

स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा….DC

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *