Ashoka time’s…7 March 24
सोलन में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। अक्सर घिसे हुए टायरों के साथ यह बसें सरपट दौड़ती हुई सवारियो की जान से खिलवाड़ करती नजर आती है
निगम की लापरवाही का उदाहरण उस समय देखने को मिल गया, जब बीशा से बाया धरोट होते हुए सोलन जा रही चलती एचआरटीसी बस के टायर खुल गए। गनीमत रही की बस सीधे रास्ते पर थी और टायर खुलने के बाद टेढ़ी हो कर ही रह गई, अन्यथा सुबह-सुबह कोई बड़ी अनहोनी पेश आ सकती थी। इससे पूर्व भी कई बार आरएम सोलन को बसों की खस्ता हालत के बारे बताया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है। बस के टायर खुलने से दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों सहित इस रूट पर यातायात बंद है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एचआरटीसी की लापरवाही की वजह से यह हादसा सामने आया है। उन्होंने कहा कि निगम की बसों का रूटीन चैकअप नहीं होता है, अगर ऐसा होता तो चालक परिचालक सुबह चलने से पहले टायर चैक नहीं करते। उन्होंने कहा कि टायर बदलने की कोई सुविधा भी बस में नहीं है। उधर, इस बारे एचआरटीसी प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10 बजे के बाद वर्कशॉप खुलती है। उसके बाद ही टायर बदले जा सकते हैं।
वहीं, इस बारे जब आरएम सोलन से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि वह सरकारी कार्य से शिमला में है। बहरहाल, ये तो साफ है कि यात्रियों की सुरक्षा को निगम तनिक भी गंभीर नहीं है। यदि समय रहते व्यवस्था न सुधारी गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
पेड़ से करीब 50 फुट नीचे गिरने से 65 वर्षीय की मौत…
भाजपा से चुनाव लड़ सकते हैं हुड्डा… सावरकर पर फिल्म बनाने का मिल सकता है तोहफा…
नारी शक्ति वंदन समारोह में की गई संदेश खाली में महिला उत्पीड़न की निंदा
विनय कुमार ने हरिपुरधार में राज्य सहकारी बैंक शाखा का किया उद्घाटन…