स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने किया 453 मरीजों को चेक… जुनेजा अस्पताल में कैंप का आयोजन…
Ashoka Times…3 May 23

मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल पांवटा साहिब के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में फोर्टिस अस्पताल मोहाली एवं जे .सी. जुनेजा अस्पताल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा मरीजों का चेकअप किया गया जिसमें कई टेस्ट लिस्ट में भी किए गए इस दौरान हृदय विशेषज्ञ नेत्र विशेषज्ञ किडनी लिवर विशेषज्ञ और एमडी भी लोगों की जांच के लिए उपस्थित रहे।
इस दौरान 453 रोगियों की जांच की गई जिसमें हृदय रोग के 49, सिर दर्द एवं दिमाग की अन्य बीमारियों संबंधी 67, गुर्दे एवं मूत्राशय संबंधी 41, छाती एवं दमा रोग 42, सर्जरी 14, सामान्य रोग के 53, स्त्री एवं प्रसूति 57, हड्डी रोग 44, दंत रोग 12, नाक कान एवं गला रोग 24, आंखों की जांच 20 तथा बाल रोग के 39 बच्चों का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ संजीव सहगल ने बताया कि जे.सी. जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू ,एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस,एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि पावटा सहित सिलाई रेणुका और नहान क्षेत्र के लोग भी यहां पर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं वही मैनकाइंड अस्पताल में इलाज बेहद सस्ता लोगों तक पहुंचाया जा रहा है दवाओं पर भी विशेष तौर पर छूट दी जा रही है।
इसी दौरान विशेषज्ञों की टीम नरेश (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर निशित सावल (न्यूरोलॉजिस्ट), डॉक्टर रोहित डडवाल (यूरोलॉजिस्ट), डॉक्टर मोहित कौशल (पल्मनोलॉजिस्ट), डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) , रितिका जिंदल (स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ), डॉक्टर शैलेंद्र रावल (फिजीशियन/मेडिसिन), डॉ. राहुल शर्मा (लेप्रोस्कोपीक एवं जनरल सर्जन)डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉ अर्चना कश्यप (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर रोमानी बंसल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आशिमा (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर ओजस्वी मनचंदा, डॉक्टर एस.एन सचान (जनरल फिजिशियन) उपस्थित रहे।
कांग्रेस सरकार की महिलाओं को 15 सो रुपए देने वाली योजना खटाई में…*
टूरिस्टबस-कार की जोरदार टक्कर…21 वर्षीय युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल
केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को और समर्पण से करें लागूः शुक्ल
मई महीने में उपभोक्ताओं को मिलेगा 11 किलो आटा 5 किलो चावल…
सड़क पर लुढ़का तेल का टैंकर…24 घंटे से मार्ग बंद…
बस दुर्घटनाग्रस्त में कंडक्टर की मौत अन्य छह गंभीर घायल…
पांच मई को मेले में सीएम के आने का कार्यक्रम रद्द…एसआर राणा