Crime/ Accident

सैनधार में दर्दनाक सड़क हादसा… दो चचेरे भाइयों की मौत 

Ashoka time’s…30 May 24 

animal image

श्री रेणुका जी थाना के अंतर्गत सैनधार सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई।हादसे को लेकर हरेक पहलू से जांच की जा रही है।

मृतक युवकों की पहचान 18 वर्षीय फारूक व 20 वर्षीय हुसन के तौर पर की गई है।

रेणुका थाना प्रभारी प्रियंका चौहान ने जानकारी देते हुए बताया है कि हादसा सुबह 8.30 बजे के करीब पेश आया है।युवक बाइक (HP18C-6243) पर सवार थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर (HP6A-4547) ने बेकाबू होकर बाइक को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का ये भी कहना है कि बाइक को युवकों ने पूरी तरह से पहाड़ की और लगा दिया था, ताकि बचाव हो सके, लेकिन बेकाबू टिप्पर बाइक को चपेट में लेने के बाद पहाड़ से टकरा गया।

animal image

उधर,टिप्पर चालक ने पुलिस को ये बयान दिया है कि वो टिप्पर को पार्क करने के बाद नीचे की तरफ चाय पीने गया था, इसी दौरान टिप्पर अचानक ही चल पड़ा। फिलहाल पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

महिपुर पंचायत के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। मृतक युवक नहरस्वार पंचायत के आंजी के रहने वाले थे।

उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने कहा कि हादसे को लेकर हरेक पहलू से जांच की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे।

*सभी मतदान अधिकारी एवं कर्मी सेवा भाव,निष्ठा,ईमानदारी से मतदान कार्य संपन्न करें-सलीम आजम*

*उपायुक्त ने रा.प्रा.पा. छात्रा नाहन के मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण*  

कफोटा उप-मंडल के पांच पटवार सर्कलों के स्कूल भी रहेंगे बंद

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *