सुमो गाड़ी हादसे का शिकार होकर बुड्ढल नदी में जा गिरी… मौके पर चालक की मौत
Ashoka time’s…6 November

चंबा हड़सर बलमुही मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में चालक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुरेंद्र (38) पुत्र जगदीश चन्द निवासी गांव हड़सर के रूप में हुई।
हादसा देर रात समय करीब 09.40 बजे हड़सर-बलमुहीं मार्ग पर बलमुंही के पास एक गाड़ी सुमो हादसे का शिकार होकर बुड्ढल नदी में जा गिरी।

सूचना मिलते पुलिस ने मामले की जांच कर शुरू चालक के शव को कब्जे में ले लिया है।शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया जाएगा।