सिरमौर में मिली सुरेश कुमार कश्यप को बम्पर लीड…
Ashoka time’s…4 june 24

नाहन 4 जून। लोक सभा निर्वाचन-2024 के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र के जिला सिरमौर की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना आज राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन में संपंन हुई, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी को नाहन विधानसभा क्षेत्र से 30,235, रेणुकाजी से 24,152, शिलाई से 25,581, पच्छाद से 27,261, पांवटा साहिब से 24,605 मत तथा जिला सिरमौर से कुल 1,31,834 मत प्राप्त हुए है।
भारतीय जनता पार्टी से के प्रत्याशी सुरेश कुमार कश्यप को नाहन विधानसभा क्षेत्र से 38,176, रेणुकाजी से 28,637, शिलाई से 27,898, पच्छाद से 27,713, पांवटा साहिब से 39,918 मत तथा जिला सिरमौर से कुल 1,62,342 मत प्राप्त हुए है।
इसके अतिरिक्त अनिल कुमार को कुल 2,397, मदन लाल को 1,714 व सुरेश कुमार को 2,175 जबकि 1,512 मत नोटा के पक्ष में डाले गए है।

चारों Seat पर जीत से उत्साहित हरिपुरधार के BJP कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल…
संगड़ाह की दुर्गा Limestone Mine के समीप खाई मे जा गिरी Pick-up