31.7 C
New York
Thursday, August 14, 2025

Buy now

सिरमौर में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजो की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक का आयोजन…

Ashoka time’s…31 July 24 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा आज दिनांक 31/07/2024 को नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ला में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजो की गंभीरता को देखते हुए विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अधीक्षक डॉ अमितभ जैन, पी०एस०एम० विभाग से डॉ संजय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निसर अहमद,ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद संगल , खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ मोनिशा अग्रवाल, नर्सिंग कॉलेज नाहन व पद्मावती के प्रिंसिपल और नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ मिलकर बिशेष अभियान चलाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक द्वारा बताया गया की हम इस अभियान को चलाने के लिए 20 टीमों का गठन करेगे जिसमे हमारे मेडिकल व नर्सिंग स्टूडेंट आशा वर्कर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर परिषद के वर्कर साथ मिलकर सप्ताह में दो बार घर घर जाकर लोगों को जागरूक करेगे I यह टीमे लारवा के लिए घरों के आस-पास गमलों, टायरों में खड़े पानी को देखगे और उन्हें ड्राई करेगी तथा इसके लिए लोगों को जागरूक करेगे I टीमो के सहयोग के लिए वार्ड कौंसिलर उनके साथ रहेंगे I पिछले कार्येक्रम के दोरान यह पाया गया कि लोग का पूर्ण सहयोग नहीं मिल पाया इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक अमरपुर मोहल्ले के लोगों से अपील करते है कि वह हमारी इन टीमो को कार्य करने में पूरा सहयोद दे ताकि शहर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को रोका जा सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बताया कि डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के आस पास पानी जमा ना होने दें, टायरों, गमलों में पानी ना इकठ्ठा होने दें, सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सुखा कर पानी भरें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, बाहर निकले तो पूरी बाज़ू के कपड़े पहने, और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। डेंगू से डरने की नहीं जरुरत , आपकी सावधानी सबकी सुरक्षा डॉ अजय पाठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर।

सर्पदंश से 39 वर्षीय यशपाल की दर्दनाक मौत 

विधायक सुखराम चौधरी ने रोपे पौधे वन समितियां को बांटी छतरी और पानी की बोतलें …

शिमला में BDO. एसोसिएशन की बैठक आयोजित…गौरव धीमान बने प्रदेश महासचिव…..

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles