News

सिरमौर में जे.बी.टी के 86 पदों कोे बैचवाईज भर्ती हेतु बैच पात्र में संशोधन 

Ashoka time’s…27 October 23 

animal image

प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 86 पदों को बैचवाईज आधार पर अनुबंध पर भरने की प्रक्रिया आरम्भ की गई है। इन पदों को भरने के लिए 20 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक काउंसलिंग निर्धारित की गई है। इसी बीच, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया मंे बैच की पात्रता में संशोधन किया गया है। 

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि संशोधित बैच पात्रता के अनुसार कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए जनरल केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 तक का बैच, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, जनरल (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच, ओबीसी तथा ओबीसी (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 एवं ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2020 बैच निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार संशोधित बैच पात्रता के अनुसार अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनुसूचित जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2021 बैच, अनुसूचित जन जाति के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच, अनूसूचित जनजाति (बीपीएल) के लिए 31 दिसम्बर 2016 बैच तथा अनुसूचित जन जाति (डब्ल्यूएफएफ) के लिए 31 दिसम्बर 2022 बैच निर्धारित किये गये हैं।

animal image

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बैच वाईज भर्ती के लिए संशोधित बैच पात्रता के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित बनायें।

निगम की राजगढ़-संगड़ाह बस के तय रूट पर न चलने से यात्री परेशान…

यमुना शरद महोत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं के साथ खिलाड़ियों को भी मिल रहा प्रोत्साहन…..

27 व 30 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित…

  9 किलो से अधिक चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी 

मुख्यमंत्री सुक्खू का अचानक स्वास्थ्य खराब…IGMC में उपचाराधीन 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *