सिरमौर में 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक गिरफ्तार… पूछताछ जारी
Ashoka time’s…8 feb 25

सिरमौर पुलिस की विशेष जांच इकाई SIU टीम ने देर रात कांशीवाला में सब्जी मंडी के नजदीक तीन व्यक्तियों को 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल करी।
आरोपियों की पहचान रमन 30 वर्षीय, अभिलाष ठाकुर 38 वर्षीय व शुभम 31 वर्षीय के रूप में हुई है। नशीला पदार्थ एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार (HR 26CW-7714) से बरामद किया गया
उधर ,पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
वहीं ,पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने पुष्टि करते हुए कहा कि सिरमौर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।