29.8 C
New York
Sunday, August 10, 2025

Buy now

सिरमौर ट्रक यूनियन प्रधान पद के लिए बलजीत नागरा सशक्त उम्मीदवार…

बेहद सरल और सीधे स्वभाव के कारण रहा है यूनियन पर वर्चस्व…

Ashoka Times…18 June 23 paonta Sahib 

हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी सिरमौर ट्रक यूनियन में एक बार फिर चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें प्रधान उपप्रधान कोषाध्यक्ष सचिव चुने जाएंगे।

बता दें कि सिरमौर ट्रक यूनियन पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश की सबसे पुरानी यूनियन में से एक है यहां पर 15 सौ से अधिक ट्रक यूनियन में रजिस्टर्ड है। वही इस यूनियन के खास बात यह है कि कई बार प्रधान रह चुके बलजीत नागरा सभी के दिल अजीज माने जाते हैं उनका बेहद सीधा सरल स्वभाव आज भी लोगों के दिलों में बसा है।

जानकारी के मुताबिक बलजीत नागरा का पैनल इस बार भी सिरमौर ट्रक यूनियन में सबसे अधिक सशक्त माना जा रहा है विशेष तौर पर बलजीत नागरा की जीत काफी नजदीक है लेकिन भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है और प्रश्न यूनियन के ट्रक मालिकों के हृदय में इस बार किसके लिए जगह बन पाएगी यह वक्त ही बता पाएगा।

इस बारे में जब बलजीत नागरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए सदस्यों ने जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है और उप प्रधान के लिए महिमा सिंह चुनाव लडेगे। कुलदीप खण्डूजा महासचिव, हरबंसलाल खजांची एवं अड्डा इंचार्ज के लिये भूपिन्दर सिंह मैदान में होगे । उन्होंने बताया कि इस बार प्रधान के लिए नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है किन्ही कारणों से जसमेर सिंह को वह प्रधान पद पर जगह नहीं मिल पाई।

यूनियन के चुनाव जानकारी देते हुए एसडीएम गुंजीत चीमा ने बताया कि 6 जून को उनके पास ट्रक यूनियन की ओर से प्रस्ताव आए है जिसमें यूनियन के चुनाव करने के लिए आग्रह किया गया है यूनियन के चुनाव के लिए तहसीलदार पांवटा साहिब को नियुक्त कर दिया गया है चुनाव 30 जून 2023 को करवाए जाएंगे।

हिमाचल बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव देर रात का मामला… विभाग ने अब तक नहीं करवाया मामला दर्ज…!

उपायुक्त ने पांवटा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा…

पांवटा में ईएसआई अस्पताल बनाने का मामला आगे बढ़ाया जायेगा -सुमित खिमटा

कालाअंब पंचायत में पेयजल, शौचालयों व अन्य विकास कार्यों के लिए 9 करोड़ स्वीकृत-अजय सोलंकी

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles