News

सिरमौर जिला के राजगढ़ और संगडाह विकास खंडों में विशेष आधार कैंप

Ashoka time’s…31 October 23 

animal image

सिरमौर जिला के राजगढ़ और संगड़ाह क्षेत्र में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा 5 स्थानों पर विशेष आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। यह आधार कैंप 7 नवम्बर 2023 तक आयोजित किये जायेंगे। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि संगड़ाह विकास खंड के ग्राम पंचायत रणफुआ जबरोग में 28 अक्तूबर से आधार कैंप लगना शुरू हो गया है और यह कैंप एक नवम्बर 2023 तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि राजगढ़ खंड के ग्राम पंचायत धांच मनवा में 28 अक्तूबर से 2 नवम्बर दोपहर 2 बजे तक, ग्राम पंचायत कोटला बांगी में में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर तक, ग्राम पंचायत शलाणा में 28 अक्ूबर से 2 नवम्बर दोपहर 2 बजे तक तथा ग्राम पंचायत कोठिया जागर में 3 नवम्बर से 7 नवम्बर 2023 तक विशेष आधार कैंपों का आयोजन किया जायेगा।

animal image

उन्होंने सभी स्थानीय लोगों से इन विशेष आधार कैंपों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।

मीनाक्षी शर्मा जिला एवं सत्र न्यायालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद से हुई सेवानिवृत्त…

ए.डी.एम. एल.आर वर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलवाई राष्ट्रीय एकता की शपथ 

लाखों के गहनों को चोर ने मुथुट फाइनेंस लिमिटेड ने में रखा गिरवी… आरोपी गिरफतार

प्रोफेसर को दी जान से मारने की धमकी…अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज 

भंगायणी मंदिर हरिपुरधार-लानी बोराड़ के लिए प्रथम बस सेवा शुरू…कई क्षेत्रों को लाभ 

दिव्यांग एवं वरिष्ठ जनों के लिए लगेंगे सिरमौर में 5 कैंप-विवेक शर्मा….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *