सिरमौर के इन क्षेत्रों में रहेंगी 31 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बंद..
Ashoka time’s…28 October 23

जिला सिरमौर के विद्युत मंडल राजगढ़ के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी।
सहायक अभियन्ता विद्युत मंडल राजगढ़ आदर्श वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी उपकेन्द्र राजगढ़, खेरी, चाड़ना और पनोग में 33kv और 11 केवी लाइनों की मरम्मत व जरुरी रख-रखाव के चलते राजगढ़, खेरी, भल्टा माछेर, बडूसाहिब, हाब्बन, दीदग, मरयोग, चाड़ना, नोहराधार, बोगधार, पनोग, हरिपुरधार, रोनहाट, कुपवी आदि स्थानों पर 31 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियन्ता विद्युत मंडल राजगढ़ आदर्श वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी उपकेन्द्र राजगढ़, खेरी, चाड़ना और पनोग में 33kv और 11 केवी लाइनों की मरम्मत व जरुरी रख-रखाव के चलते राजगढ़, खेरी, भल्टा माछेर, बडूसाहिब, हाब्बन, दीदग, मरयोग, चाड़ना, नोहराधार, बोगधार, पनोग, हरिपुरधार, रोनहाट, कुपवी आदि स्थानों पर 31 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि यह मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।
पांवटा में नेत्र जाँच विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन द्वारा की गई 110 लोगों की जाँच…
सड़क हादसे में कॉलेज छात्रा की दर्दनाक मौत… दूसरी गंभीर घायल
यूको आरसेटी में 10 दिवसीय दुग्ध उत्पादन एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण संपन्न….
500 फिट गहरी खाई में गिरा ट्रक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत…
पांवटा सिविल अस्पताल में व्यवस्था पूरी तरह फेल… घंटों मरीजों को करना पड़ता है इंतजार