नौकरी के दौरान घायल हुए जोगीराम मांग रहे बेटे के लिए नौकरी…
Ashoka Times…22 अक्तूबर
पांवटा साहिब ठोठा जाखल के रहने वाले जोगीराम सड़क निर्माण के दौरान आंख में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुए थे आप सालों बाद उनके बेटे को नौकरी नहीं मिल पाई जबकि उन्होंने कई वर्षों का सरकारी सेवाएं दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए ठोठा जाखल के जोगीराम ने कहा कि वह 1986 से PWD विभाग में बेलदार (मजदूर) के पद पर काम करते थे जोगीराम ने बताया कि वह फोड़ा क्षेत्र में पत्थर तोड़ने के दौरान घायल हुए थे उनकी आंख में पत्थर लगा था जिसके बाद वह खाई में गिरे और आईजीएमसी में लंबा इलाज भी चला।
उन्होंने कहा कि 2004 में विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब वह विभाग में काम करने के लायक नहीं रहे लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनके बेटे को नौकरी दी जाएगी। लेकिन आज तक उनके बेटे को नौकरी पर नहीं रखा गया है पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है।
जोगीराम ने बताया कि इससे पहले वह प्रेम कुमार धूमल पूर्व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को भी अपनी कहानी सुना चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा आज तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई । एक बार फिर उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है 1986 से लेकर 2004 तक उन्होंने विभाग को सेवाएं दी हैं जिसके तहत उनके बेटे को नौकरी दी जाए।