साढ़े 17 किलो नशीले पदार्थ के साथ एक यूवक गिरफ्तार….
Ashoka Times….7 april 2025

पांवटा साहिब के जगत पुर में साढ़े 17 किलो नशीले पदार्थ के साथ एक यूवक गिरफ्तार किया गया है। Siu जिला सिरमौर टीम के लिए ये बड़ी सफलता बताई जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार SIU नाहन पुलिस टीम को गस्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की दाऊद खान पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव जगतपुर पांवटा साहिब आस पास के युवकों को मादक पदार्थ बेचने का धंधा करता है। दाऊद खान उपरोक्त के रिहायशी मकान से 17.560 KG चूरापोस्त/भुक्की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर पुलिस थाना माजरा में ND&PS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा माननीय न्यायालय ने उपरोक्त दाऊद खान को 03 दिन का पुलिस रिमाण्ड दिया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।