सही दिशा में करें मेहनत जरूर होंगे सफल…ये कहानी आपके दिमाग को झकझोर देगी…
Ashoka Times…29 April 23

किसी भी क्षेत्र में सफलता का बार-बार प्रयास करना एक मंत्र है लेकिन यह मंत्र तब ही काम करता है अगर आप सही दिशा में बढ़ रहे हैं ….
जब आप सही दिशा में मेहनत करते हैं तो उसके अंतिम छोर पर सफलता आपका 100% इंतजार करती है और अगर आप डबल मेहनत कर रहे हैं लेकिन दिशा सही नहीं है तो वह पूरी तरह से बेकार है।
अवसर… अगर आप कड़ी मेहनत के बाद अवसर का इंतजार कर रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी कमजोर कड़ी है मेहनत के बाद अवसर का इंतजार ना करें, कहां जाता है कि जो अवसर का इंतजार करते हैं वह मुश्किल से ही सफलता को छू पाते हैं, मेहनती लोग अक्सर छोटे छोटे अवसरों को भी सफलता में बदल लेते हैं।

किस्मत से अधिक मेहनत पर करें विश्वास…
बेहतर रहेगा कि आप अपनी किस्मत से ज्यादा मेहनत पर विश्वास करें हमारा मानना है कि किस्मत आपको एक बार मौका देती है जबकि आपकी मेहनत दसों बार आपको उस मुकाम पर पहुंचाने की काबिलियत देती है जहां आप जाना चाहते हैं।
यह कहानी शायद आपके दिल और दिमाग के दरवाजे खोल देगी।
एक बार एक हट्टा कट्टा पहलवान श्री कृष्ण के सबसे बड़े मंदिर को देखने के लिए निकला जब वह मथुरा पहुंचा तो एक टैक्सी ड्राइवर से उसने कहा कि उसे सबसे प्रसिद्ध मंदिर में ले चलो टैक्सी ड्राइवर ने उससे ₹200 मांगे उसने कहा कि तुम ₹200 बहुत अधिक बोल रहे हो मुझे लूट रहे हो मैं पहलवान हूं अपना सामान उठा कर खुद ही पैदल चला जाऊंगा उसके बाद वह पहलवान वहां से चल पड़ा काफी देर चलने के बाद वही टैक्सी चालक उसे फिर रास्ते में मिलता है पहलवान उसे हाथ देता है कहता है कि अब तो उसने आधा रास्ता तय कर लिया है अब बताओ तुम कितने पैसे सबसे प्रसिद्ध मंदिर श्री कृष्ण तक पहुंचाने के लोगे, इस बार टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि आपको अब ₹400 देने होंगे, ये सुनकर पहलवान बुरी तरह से क्रोधित होकर बोला अब तो मैंने आधा सफर तय कर लिया है अब तो आधे पैसे होने चाहिए, बड़े ही शांत स्वभाव के साथ टैक्सी ड्राइवर ने कहा कि महोदय आप मंदिर से विपरीत दिशा में जा रहे हैं और अब आपको ₹200 की बजाय ₹400 उस मंदिर तक पहुंचने के लगेंगे।
इस कहानी से आप समझ सकते हैं कि आपके दिल और दिमाग में जिस मंजिल की छवि बनी है आपको वहां तक पहुंचने के रास्ते तभी मिल सकते हैं जब आप उस पर लगातार उसकी दिशा में प्रयास करते हैं।
बिना प्रिंसिपल चल रहे प्रदेश के स्कूल 2017 के बाद नहीं हुई नियुक्ति…
रविवार को यहां रहेगी विधूत आपूर्ति बाधित …
बांगरण पुल रिपेयर…दिनों की बजाय ठेकेदार ने लगा दिए महीनों…विभाग पर भी उठने लगे सवाल…
Hate speech पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा बिना शिकायत हो मामला दर्ज ….