समस्याओं के समाधान हेतु पथ परिवहन पैंशनर्ज मिला हर्षवर्धन चौहान से…..
Ashoka Times….16 December 23

हिमाचल परिवहन पैंशनसर्ज कल्याण संगठन जिला सिरमौर हि०प्र० की ओर से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु इंडस्ट्री मनिस्टर हर्षवर्धन चौहान से मुलाकात की गई।
हमारी मांगे निम्न प्रकार से हैं -:
1 हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का स्थाई समाधान किया जाये ताकि सभी पेंशनरों को हर माह की पहली तारीख को पेंशन मिल सके।

2 पैंश्नरों के सभी प्रकार के वित्तीय लाभ एवं एरियर का प्रदेश सरकार के अन्य पेंशनरों के बराबर एक मुश्त भुगतान किया जाये एवं अन्य सरकारी व अर्ध सरकारी पैंशनरों के अनुरुप मु० 50,000 रुपये का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये।
3. 65,70,75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रदेश सरकार एवं अर्ध सरकारी पैंशनरो की तरह 5,10,15 प्रतिशत बढ़ा हुआ पेंशन भत्ता दिया जाये।
4. लम्बित चिकित्सा बिलों का एक मुश्त भुगतान किया जाये।
5 दिनांक 8/6/2022 को संगठन द्वारा शिमला में आयोजित आक्रोश रैली में सम्मिलत पदाधिकारियों पर दर्ज की गई प्राथमिकी रिपोर्ट को रदद किया जाये।
उपरोक्त मांगो के संदर्भ में हमारे संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा कई बार परिवहन मंत्री एवं निगम प्रबन्धन को मांग पत्र प्रस्तुत किया गया परन्तु इन विषयों पर कोई चर्चा व वार्तालाप के लिए नहीं बुलाया गया।
इसलिए प्रदेश कार्यकारिणी ने दिनांक 21/12/2023 को विधानसभा धर्मशाला में धरना प्रर्दशन करने का निर्णय लिया है।
अतः माननीय उद्योग आयुष एवं संसदीय कार्यमंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान हम प्रदेश कार्यकारिणी तथा जिला सिरमौर नाहन इकाई की ओर से आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप हमारी उपरोक्त सभी मांगो को मध्यनजर रखते हुए हमारी प्रदेश कार्यकारिणी को इस धरना प्रदर्शन से पहले माननीय परिवहन मंत्री से आपकी अध्यक्षता में हमारी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए वार्ता करवाने की कृपा करें।
इस अवसर पर गुरुदत्त चौहान प्रधान, दलगंजन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष कन्हैया लाल, सचिव जसवंत सिंह सहसचिव, गंगाधर ठाकुर, कोषाध्यक्ष सहित जय किशन, हरबंस सिंह, प्रवीण कुमार, सुरेश कुमार, मामचंद, यशवंत सिंह, विनोद कुमार सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री पुरुवाला में रखेंगेे सिरमौरी हाट की आधारशिला
हिमाचल सहित मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर की चेतावनी….
राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह मे शुरू हुआ 7 दिवसीय सेवा योजना शिविर
HRTC Conductor पर संगड़ाह College व School के Students ने लगाए अभद्र व्यवहार के आरोप