समस्या समाधान के लिए पंडितों के काट चुके हैं चक्कर…तो जरा इसे भी आजमाएं
Ashoka Times 24 April 23

दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान ना हो बशर्ते कि आप एक बात को समझे कि पहले समाधान होता है फिर समस्या आती है वहीं अगर आप जादू टोना टोटका सब कुछ कर चुके हैं और आपकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है तो एक बार हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
समस्या के समाधान का दूसरा पहलू संभावित विकल्पों पर विचार करना है। आपके मनमस्तिष्क में उसके हल के लिए जितने विकल्प हो सकते हैं उन्हें लिख डालें। इसके बाद तीसरी महत्वपूर्ण बात है सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करना। अब बारी-बारी से एक-एक विकल्प को व्यावहारिकता के आधार पर निस्तारित करते चलें।
सबसे बड़ी चुनौती स्वयं पर विजय प्राप्त करना। अगर आपको अपने ऊपर भरोसा है, तो आप जीवन की हर परिस्थिति झेल सकते हैं। किसी के कहने पर कुछ करना और खुद के भरोसे से किये गये काम में आपको फर्क पता चल जाता है।

भौतिक वस्तुओं के प्रति हमारा लगाव
हम मानते हैं कि अधिक चीजें होने से हमें खुशी मिलेगी, लेकिन वास्तव में, यह अक्सर हमें और अधिक तनाव और चिंता ही लाता है। हम अधिक पैसा कमाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि हम अधिक चीजें खरीद सकें, लेकिन उपभोग का यह चक्र केवल अधिक असंतोष और दुख की ओर ले जाता है।
नाकारात्मक ….
किसी भी समस्या और समाधान के बीच सबसे ज्यादा हमारे अंदर से निकलने वाली नकारात्मक विचार और शक्ति होती है सबसे पहले उस पर नियंत्रण कीजिए और सकारात्मकता की ओर अधिक सोचें।
समस्या का चयन…
सबसे पहले आपके जीवन को प्रभावित करने वाली समस्या का चयन करें।
समस्या के कारण…
सबसे पहले समस्या के कारणों का पता होना चाहिए क्या फिर किन वजहों से आपके सामने समस्या खड़ी। समस्या का मूल कारण पता करना या जानना…
समस्या से संबंधित सूचनाएँ एकत्रित करना… जिस्म से से आप कैसे थे उसको लेकर अधिक से अधिक सूचनाएं जुटाने अधिक से अधिक पढ़ें और अपने आसपास ऐसे लोगों की लिस्ट बनाएं जो आपकी जैसी मिलती जुलती समस्याओं से जूझ रहे हैं
समस्या से संबंधित सूचनाओ का लेखा-जोखा रखना…
समस्या का समाधान ढूंढना…
समाधान का व्यवहारिक प्रयोग…
उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी का ऋण चुकाना है और आपके पास पैसे नहीं है तो इससे बड़ी समस्या और कोई नहीं हो सकती लेकिन अगर आप सकारात्मक तौर से ऋण चुकाना चाहते हैं तो तो थोड़ा अपने पिछले समय के कर्मों को और आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखिए गौर कीजिए क्या आप 24 घंटे में 4 घंटे भी अपना ऋण उतारने के लिए कोई काम कर रहे हैं अगर नहीं तो समस्या हमेशा ऐसी ही खड़ी रहने वाली है।
और अगर आप वाकई किसी के ऋण से दबे हैं और पैसा लौटाना चाहते हैं तो अपने जीवन के 24 घंटों में हर रोज परिवर्तन लाएं और कम से कम एक बार अवश्य सोचें कि आज जो दिन गुजरा है उसमें आपने अपनी समस्या को कम करने के लिए क्या प्रयास किए ।
आपदा प्रबन्धन के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे-आर.के. गौतम
आपकी सेहत के लिए कौन सा दूध है फायदेमंद गाय या भैंस…पढ़िए डाइटिशियंस की रिपोर्ट
माजरा पुलिस के पास मिला गुमशुदा 12 वर्षीय प्रिंस…पांवटा पुलिस कर रही थी रात से तलाश…
भाजपा के दिग्गज नेता डॉ राजीव बिंदल होंगे प्रदेश अध्यक्ष……
ददाहू तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने कंधा लगाकर रवाना की देव पालिकयों…
सड़क किनारे फेंके गए काफी मात्रा में दवाईओं के एक्सपायरी डेट के पत्ते…