21.5 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

सदियां बीत जाने के बाद भी संगड़ाह में अपनी रफ्तार से चल रहे हैं डेढ़ दर्जन घराट

क्षेत्र के सीऊं तथा पालर में सबसे ज्यादा पन चक्कियां…

Ashoka time’s…7 February 24 

संगड़ाह। देश व प्रदेश के विभिन्न विकसित क्षेत्रों में बेशक बरसों पहले पानी से चलने वाले पारंपरिक घराट लुप्त हो चुके हों, मगर उपमंडल संगड़ाह के दूरदराज के गांव सींऊ व पालर आदि में सदियों बाद भी घराटों का वजूद कायम है। बिना सरकारी मदद अथवा ऋण के लगाए गए उक्त घराट कुछ लोगों के लिए स्वरोजगार का साधन भी बने हुए हैं।

नदी-नालों के साथ बसे उक्त गांव में हालांकि बिजली की चक्कियां होने के साथ-साथ आसपास के कस्बों से ब्रांडेड व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आटे की सप्लाई भी होती है, मगर अधिकतर ग्रामीण अपने अनाज घराट में ही पिसवाना पसंद करते हैं। न केवल इन्हीं गांव के लोग बल्कि अन्य गांवों, कस्बों तथा शहरी इलाकों में रहने वाले कुछ साधन संपन्न लोग भी समय मिलने पर इन छोटे-छोटे घराटों से अनाज पिसवा कर घर ले जाते हैं। गांव सीऊं के घराट मालिक रघुवीर सिंह ने बताया कि, कईं पीढ़ियों से घराट उनके परिवार की आय का मुख्य जरिया बना हुआ है। घराट के अलावा हालांकि उनका परिवार अदरक आलू व टमाटर जैसी नकदी फसलें भी उगाता है मगर जमीन कम होने के चलते आमदनी का मुख्य साधन घराट ही बना हुआ है। बातचीत में रघुवीर सिंह ने बताया कि, आजादी के बाद 1950 में उनके दादाजी को घराट कि पट्टा मिला था तथा अब तक तहसील कार्यालय संगड़ाह अथवा अथवा नंबरदार को इसका राजस्व जमा करवाते हैं। रघुवीर के अलावा सुरेंद्र सिंह, सागर सिंह, हरिचंद, सोहन सिंह, जय प्रकाश, भागचंद, दलीप सिंह, हरि चंद, सतपाल, सिद्दू राम व गोविंद सिंह आदि के घराट भी सीऊं व पालर आदि गांव में बखूबी चल रहे हैं। घराट कहलाने वाली पंचक्की के मालिकों के अनुसार हालांकि ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में उनके धंधे में पहले जैसी कमाई नहीं रही, मगर कम लागत अथवा खर्चे का पेशा होने के चलते वह परंपरा को जारी रखे हुए हैं। दुकानों पर मिलने वाले ब्रांडेड कंपनियों के आटे के मुकाबले घराट के आटे के दीवाने इसका स्वाद बेहतरीन बताते हैं तथा इसमें पत्थर घूमने की कम गति से घूमने के जलते पोष्टिक तत्व भी ज्यादा बताएं जाते हैं। बहरहाल क्षेत्र में घराट का वजूद कायम है। गत वर्ष संगड़ाह मे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता कार्यालय बंद होने तथा 33केवी लाईन संगड़ाह-चाढ़ना की साल भर से मुरम्मत न होने के बाद आए दिन अघोषित पावर कट से जहां चक्की वाले परेशान हैं, वहीं घराट मालिकों को न तो महंगी बिजली के बिल की चिंता है और न ही पावर कट की।

पांवटा में ठेकेदार कर रहा था बिजली चोरी, विभाग ने लगाया 28000 रुपए जुर्माना….

ग्रामीण विकास,पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह कल करेंगे 3 करोड़ से निर्मित बीडीओ ऑफिस का उदघाटन…

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा वार्षिक फैमलाइजेशन कार्यक्रम आयोजित…

भाषा एवं संस्कृति विभाग सिरमौर जिला की संस्कृति के संरक्षण हेतु 16 फरवरी को आयोजित…

शमशेर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र ), नाहन के छात्रों ने सीखे ऑन जॉब ट्रेनिंग स्किल्स…

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles