सड़क हादसे में दो युवाओं की मौत, तीन गंभीर घायल… दर्दनाक हादसा
Ashoka Times…24 july 2024

हिमाचल प्रदेश में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें सड़क हादसे के दौरान दो युवाओं की मौत हुई है तो तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
सड़क हादसा राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल में स्मरकोट सड़क पर कोटी नाला के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक कार अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इसके अलावा तीन जख्मी हुए है। घायलों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। वहीं दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
मृतकों की पहचान बिलासपुर के भोजपुर निवासी (चालक) लक्की शर्मा (25) पुत्र प्रकाश चंद और सोलन के अर्की निवासी ईशांत (23) पुत्र राम लाल और घायलों की पहचान अर्की निवासी राकेश (23) पुत्र धर्म पाल, सुन्नी निवासी भरत (19) पुत्र खेम और ननखड़ी निवासी पंकज (19) पुत्र कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कार में पांच युवक सवार थे। वह शादी समारोह से कैटरिंग का काम करके लौट रहे थे। इस दौरान कोटी नाला के पास कार (HP54C 8839) अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। घायल युवकों को रोहड़ू सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है।
बता दें इनमें से कुछ युवक आईटीआई का डिप्लोमा कर रहे थे और पार्ट टाइम कैटरिंग का काम करते थे। डीएसपी रविन्द्र नेगी ने हादसे की पुष्टि है।
बारीकी से जानिए क्यों है हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट में…मुफ्त सेवाओं में हो सकती है कटौती…
हिमाचल के जख्म भरने की बढ़ी उम्मीद…पिछले वर्ष आपदा के लिए वित्त मंत्री का ऐलान…
उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति ददाहु की बैठक हुई आयोजित