Ashoka time’s…12 March 24
संगड़ाह। सिरमौर जिला के श्री रेणुका उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली भूतमड़ी चूना पत्थर खदान पर हुए भूस्खलन में मंगलवार बाद दोपहर 44 वर्षीय मजदूर अथवा ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक मुलतान सिंह पुत्र तुलसी राम साथ लगते गांव गनोग का रहने वाला था और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खदान पर की गई खड़ी कटिंग वाली जगह से मलवे से उसका क्षत विपक्ष शव निकाला गया। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह यहां आम दिनों की तरह ब्लास्टिंग भी हुई थी, हालांकि भूस्खलन बाद दोपहर हुआ। पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत हुए इस हादसे के मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए खनन व्यवसाई की गाड़ी मे ददाहू अस्पताल ले जाए जाने को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।
माइनिंग इंजीनियर डीके सिन्हा ने कहा कि, उन्हें बताया गया कि संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो रहे हैं इसलिए ददाहू ले गए। उन्होंने कहा कि, मृतक उनकी खदान पर काम नहीं करता था और वह संभवत घास काटने या अपने काम से यहां आया था। बीएमओ संगड़ाह डॉ अतुल भारद्वाज ने कहा कि, यहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सम्पर्क नहीं किया गया। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा कि, मामले की तहकीकात जारी है। गौरतलब है कि, पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी के गृहक्षेत्र उपमंडल संगड़ाह मे वर्तमान में बिना माइनिंग गार्ड व चेक पोस्ट के करीब 782 बीघा भूमि पर चल रही 5 चूना खदानों पर इससे पहले भी जानलेवा हादसे हो चुके हैं। वालिया लाइमस्टोन माइन संगड़ाह पर 5 मई 2022 को 1 शख्स की मौत से पहले भड़वाना चूना खदान पर 1 तथा राईचा लाइमस्टोन माइन पर 4 लोगों की पहाड़ी दरकने अथवा भूस्खलन से मौत हो चुकी है।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का 13 मार्च 2024 का नाहन प्रवास कार्यक्रम…
13 मार्च को शिलाई में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करेंगे…मुख्यमंत्री
ब्रह्मांड में हीरे से अधिक महंगी चीज है धरती पर देखिए क्या…