श्री रेणुका जी जटोन बैराज से छोड़ा पानी, निचली पंचायतों को चेतावनी जारी…
Ashoka Times…23 August 23 sirmour

प्रदेश में सुबह से भारी बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन पेड़ गिरने और रास्ते बंद होने की खबरें आ रही है वही श्री रेणुका जी गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज से सुबह 9:45 बजे के करीब पानी छोड़ा गया है।
श्री रेणुका जी से बैराज प्रबंधन ने सूचना देते हुए बताया है कि गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जटोन बैराज के गेट नंबर 4 और 5 से पानी छोड़ा गया है।
उन्होंने ने सूचना देते हुए बताया है कि पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतो अती सुखानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है। ।

अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों व आस-पास जाने से परहेज करें। इसी सम्बन्ध में सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी सगठनों, एवं नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस सन्देश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अतः इस सुचना को मध्यनजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाये रखें।
किसी भी प्रकार की प्रकृति आपदा / घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केन्द्र दूरभाष नंबर 01702-226401, 226402, 226403,226404,226405 एवं 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें।
लाखों एमएल शराब को किया पुलिस ने नष्ट… न्यायालय के आदेशों पर…
भारी बारिश के चलते मकान गिरने को तैयार…मदद की गुहार
बुलेट से करता था स्मैक सप्लाई… पुलिस की सूझबूझ से पहुंचा हवालात…
स्क्रब टायफस ने ली महिला की जान…आईजीएमसी में तोड़ा दम…
वन विभाग की देखरेख में पनप रहा अवैध कच्ची शराब का कारोबार…?