श्री रेणुका जी के लोगों को बीमार कर रहा सिविल अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज का पानी…
व्यापारियों ने जताया विरोध…

Ashoka Times…30 September Shobha
श्री रेणुका जी ददाहू सिविल अस्पताल से निकलने वाले सीवरेज का गंदा पानी दुकानों के आगे खुले में बह रहा है जिस पर व्यापारियों ने कड़ा विरोध जताया है।
वहीं दुकानदारों ने विरोध जताते हुए बताया की अस्पताल से निकलने वाला सीवरेज लाइन का गंदा और बदबूदार पानी से न केवल बीमारियां फैल रही हैं बल्कि यहां पर व्यापार करना भी दूभर हो गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए व्यापारियों ने बताया कि मुख्य बाजार सब्जी मंडी में दुकानों के आगे से खुले में गंदा पानी बह रहा है जिसके कारण यहां पर बदबू और बीमारियां फैल रही है कई बार अधिकारियों को कहे जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें कि ददाहू अस्पताल का गंदा पानी सब्जी मंडी से होते हुए नीचे सती बाग मंदिर और पूरे रास्ते पर फैल रहा है मंदिर के आसपास भी गंदगी फैली हुई दिखाई दे रही है।
बता दें कि बीते मंगलवार को ही ददाहू की गिरी नदी में फैंके जा रहे कचरे को लेकर डीसी सिरमौर के निर्देशों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी श्री रेणुका जी पहुंचे और जांच शुरू की थी। जिसमें ठोस और तरल कचरे को लेकर गिरी में फेंकी जा रही गंदगी पर भी रोक लगा दी गई है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योजनाओं का लाभ नहीं उठा रही पंचायत…
आखिर स्वच्छ पंचायत स्वस्थ लोग के तहत लाखों करोड़ों रुपए केंद्र और प्रदेश सरकार खर्च कर रही हैं तो क्या ददाहू पंचायत में इस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है इस तरह के सवाल अब ग्रामीण पूछने लगे हैं।
वही इस बारे में सिविल अस्पताल इंचार्ज से कई बार बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई उनका पक्ष सामने आते ही वह भी प्रकाशित किया जाएगा