श्री रेणुका जी अस्पताल में आधे से भी कम डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ…. कैसे हो इलाज…
Ashoka Times….22 april 25

जिला सिरमौर का श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में इकलौता ददाहू अस्पताल खुद बीमार पड़ा है। आधे से अधिक डॉक्टर और नर्सों की कमी के कारण यहां मरीजों को जो सुविधाएं और इलाज मिलना चाहिए वो नहीं मिल पा रहा है।
जानकारी के अनुसार श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में दूर-दराज इलाकों से हर रोज इलाज के लिए मरीज पहुंचते हैं। ऐसे में यहां पर सिर्फ 3 डॉक्टर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 7 डॉक्टर के पद रिक्त पड़े हैं। वहीं दूसरी और श्री रेणुका जी सिविल अस्पताल में 12 नर्सों की आवश्यकता है लेकिन सिर्फ दो ही नर्सिंग स्टाफ यहां पर तैनात की गई है। जबकि 9 नर्सिंग स्टाफ के पद खाली पड़े हुए हैं। बता दे की रेणुका जी सिविल अस्पताल को सुचारू रूप से चलने के लिए डॉक्टर से लेकर स्वीपर तक सभी की आवश्यकता है । इस अस्पताल में सैंक्शन 56 पदों में से केवल 28 ही भरी गई है आधे कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं।ऐसे में आप समझ सकते हैं जब तथा अस्पताल में ही आगे से अधिक पद रिक्त पड़े हैं तो कैसे मरीज को रात मिल सकती है।
वही स्थानीय लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष और विधायक विनय कुमार से आग्रह किया है कि ददाहू अस्पताल में बेहद दूरदराज़ से और गरीब लोग पहुंचते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण उन्हें जो सुविधा इलाज के दौरान मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाती।

वही इस बारे में जब जिला चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार को पत्र लिखकर सिविल अस्पताल ददाहू की स्थिति से अवगत करवाया जाएगा उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर डॉक्टर और नर्सों की तैनाती कर दी जाएगी।