23.3 C
New York
Friday, July 4, 2025

Buy now

शिमला…गर्मियों की छुट्टियां मनाने आई राष्ट्रपति के कारण आधे घंटे एंबुलेंस को रोका…

अधिवक्ता ने उठाए सवाल किसी को नहीं है एंबुलेंस रोकने का अधिकार…

Ashoka Times…19 April 23 

गर्मियों की छुट्टियां मनाने आई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कारण आधे घंटे तक एंबुलेंस और उसमें मरीज को शिमला के स्कैंडल पॉइंट पर रोक दिया गया क्योंकि राष्ट्रपति का काफिला उस रास्ते से गुजर ना था।

शिमला में गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आई द्रौपदी मुरमू को लेकर लोगों में काफी रोष है दरअसल स्कैंडल पॉइंट पर एक एंबुलेंस को सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि वहां से राष्ट्रपति एवं उनका काफिला गुजरना था वही वहां से गुजर रहे एक अधिवक्ता ने इसके लिए आवाज उठाई है उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार चाहे प्रधानमंत्री हो या राष्ट्रपति अगर एंबुलेंस उस रास्ते पर है तो उसे रास्ता पहले दिया जाना चाहिए ना कि एंबुलेंस को आधे घंटे के लिए रोक कर राष्ट्रपति के काफिले को गुजरे का इंतजार किया जाना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर डीसी और एसपी पर भी लोगों की नाराजगी देखने को मिली उन्होंने कहा कि काफिले को ऐसी जगह से गुजारने से पहले यह तय करना चाहिए था कि अगर कोई एंबुलेंस या आपातकालीन स्थिति बनती है तो किस तरह से निपटा जाएगा एक मरीज जो एंबुलेंस में बुरी तरह से बीमार है उसे आधे घंटे इलाज से दूर करना इस देश में किसी को भी यह करने का अधिकार नहीं है। आम जनता ने सवाल उठाए हैं कि अगर एंबुलेंस में मरीज की जान को कुछ हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता।

आपको बता दें कि देश की राष्ट्रपति आदिवासी क्षेत्र से आती है और आम आदमी यह उम्मीद करता है कि जो जितने पिछड़े क्षेत्र से आता है वह उतना ही दर्द आम जनता का समझता है लेकिन राष्ट्रपति के पद पर पहुंचकर शायद दर्द का एहसास कम हो जाता है।

चाहे देश का राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री अगर गर्मियों की छुट्टियों के लिए कहीं भी जाता है तो बेहद साधारण तरीके से उसे छुट्टियों का आनंद लेना चाहिए ना कि आम जनता को परेशान कर छुट्टियां मनाई जानी चाहिए।

वही लाइव टीवी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस पूरी कवरेज को हिमाचल प्रदेश की आम जनता तक पहुंचाया है हो सकता है कि भविष्य में इस तरह के छुट्टियों के प्रोग्राम को लेकर अधिकारी अच्छे से होमवर्क करेंगे।

अगर कोई बच्चा मुसीबत में है तो डायल करें 1098… बच्चों की सुरक्षा के लिए पढ़िए क्या है विशेष…

धर्मगुरु दलाई लामा के लिए सड़कों पर उतरे तिब्बत समुदाय के लोग…शांतिपूर्ण विरोध रैली

अमित शाह की रैली में 12 की गर्मी से मौत… रैली विपक्ष की होती तो चैनल दर्द चैनल चमड़ी उतारी जा रही होती…

हिमाचल में 5 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म… पिता की शिकायत पर मामला दर्ज…

सिरमौर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरी….

10.61 ग्राम चिट्टे के साथ पांच युवक गिरफ्तार…मामला दर्ज

पशुओं की बीमारी की रोकथाम के लिए 20 अप्रैल से 4 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान-उपायुक्त 

नाहन दो सड़का पर भगवान परशुराम चौक बनाने की तैयारियां शुरू…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles