व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत….शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू
Ashoka time’s….6 December 23

जिला बिलासपुर के अन्तर्गत भराड़ी थाना के तहत जसवानी गांव में एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का उपचार एम्स में चल रहा था जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार शाम को हुई। जसवानी के धर्मपाल ने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे सिविल अस्पताल घुमारवीं ले गए। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद धर्मपाल को एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। एम्स में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया की जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हाटी समुदाय का नाहन में हल्ला बोल… यूवाओं का फूटा सरकार और मंत्री पर गुस्सा…लगे मुर्दाबाद के नारे…
पांवटा थाना बना झूठे मुकदमे दर्ज करने में अव्वल…?
7 से 14 दिसंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण-उप-निदेशक उच्च शिक्षा…
500 छात्र छात्राओं को दी सड़क नियमों की जानकारी… ताकि दुर्घटनाओं पर लगे विराम…